“Father felt bad but kept getting beaten by Aftab, Shraddha’s nose in the beating in 2020…….. (35 pieces of unlucky Shraddha).”
बकरा काटने में माहिर आफताब लगातार पीट रहा था पर अपने माता पिता को दुत्कारने के कारण वापिस भी नहीं जा पा रही थी श्रद्धा।
सनातन 🚩समाचार🌎 कल बहुत मारा है उसने (आफताब)… एनर्जी नहीं बची है बेड से उठने की !!! अब इस तरह के खुलासे हो रहे हैं पुलिस की जांच में। ये सब बहुत दहलाने वाले हैं जिनसे पता चलता है की अपनो से दूर होकर श्रद्धा कैसे कैसे जुल्मों का शिकार हो रही थी।
बहुत मारा उठ नहीं पाई
ज्यों ज्यों श्रद्धा की हत्या की जांच में पुलिस आगे बड़ रही है त्यों त्यों हर रोज दहलाने वाली बातें सामने आ रही हैं। आफ़ताब द्वारा किए गए अत्याचारों को बताने वाली सोशल मीडिया पर उसके द्वारा की गई चैट अब सामने आई है। इस चैट स्क्रीनशॉट में श्रद्धा ने अपने मित्रों से आफ़ताब द्वारा अपनी की गई पिटाई के बारे में बताया है। ये चैट वर्ष 2020 की बताई जा रही है। उस समय श्रद्धा ने चैट में बताया था कि आफ़ताब ने उसे इतनी बेरहमी से मारा है कि वो बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही है।
ब्लड प्रेशर कम बदन में दर्द
दिल्ली पुलिस ने ये चैट स्क्रीनशॉट शनिवार 19 नवम्बर 2022 को सार्वजानिक की है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार आफ़ताब द्वारा अपनी पिटाई के बारे में श्रद्धा ने करण भक्की, लक्ष्मण और राहुल राय को बताया था। अपने मैनेजर करण भक्की को श्रद्धा ने बताया था कि एक दिन पहले उनकी पिटाई हुई है, जिसके चलते वो ऑफिस नहीं आ सकती है। मुझे अपना ब्लड प्रेशर कम लग रहा है और बदन में तेज दर्द हो रहा है। उस चैट में श्रद्धा ने खुद को बेड से उठने लायक भी नहीं बताया था।
चेहरे की चोट सबूत में
श्रद्धा ने 23 नवम्बर 2020 की एक चैट में अपने घर से बाहर जाने के बारे में भी बताया है। उस चैट में उसने थाने में किसी महिला मंडल से मिलने के लिए जाने की बात कही थी। इस चैट में श्रद्धा ने अपने चेहरे पर किसी चोट की चर्चा करते हुए लिखा था कि वो इसे एक सबूत के तौर पर पेश करेगी। इसलिए वो ऑफिस से छुट्टी ले लेगी। इसके बाद 24 नवम्बर 2020 में श्रद्धा ने एक अन्य चैट में लिखा था की उसके माता-पिता के घर जाने के बाद सब सही हो गया। वह आज जा रहा है। मेरे शरीर में ऊर्जा नहीं बची है। मैं कोशिश करती हूँ कि वो आज ही बाहर चला जाए।
पीठ तोड़ दी थी जालिम ने
इस मैसेज के अंत में उसने अपने मैनेजर से काम पर न आ पाने के लिए माफ़ी भी माँगी है। लगातार हो रही पिटाई के उस दौर में 3 दिसंबर, 2020 को श्रद्धा को वसई के ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इस दौरान उनकी पीठ और रीढ़ में तेज दर्द की शिकायत थी। माना जा रहा है कि यह दर्द आफ़ताब द्वारा हुई पिटाई के चलते हुआ था। बतादें की अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा को वह दर्द भर्ती होने से 4 से 5 दिन पहले से था।
👉 24 नवंबर, 2020 की व्हाट्सएप में पिटाई की बात और 3 दिसंबर 2020 को डॉक्टर की रिपोर्ट से सपष्ट है की शैतान आफताब द्वारा श्रद्धा की बुरी तरह पिटाई की गई थी।
नाक तोड़े जाने की बात छिपाई
एक अन्य चैट में श्रद्धा के एक परिचित द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गई है। उस परिचित ने श्रद्धा से न डरने और साथ होने का विश्वास दिलाया है। इसी चैट में श्रद्धा ने अपने चेहरे पर लगी चोट की फोटो भी शेयर की है। व्हाट्सएप के साथ ही इन्स्टाग्राम पर हुई वो चैट भी सामने आई है जिस में श्रद्धा अपने एक मित्र से आफ़ताब द्वारा अपनी पिटाई की बात छिपाई है क्योंकि जब चैट में उसके मित्र उसकी ने नाक पर लगी चोट के बारे में पूछा तो श्रद्धा ने बताया की सीढ़ी से गिर कर नाक टूट गया।