“Faizal told Pandit that such atrocities were done on a minor Dalit girl……. and abortion again and again.”
क्या आपको पता है ? फर्जी नाम और फर्जी आधार कार्ड वाले कितने बेहरूपिये घूम रहे हैं आपके आप पास।
सनातन 🚩समाचार🌎 एक बहुत बड़े षडयंत्र के चलते जय भीम जय भीम के नारे लगवा लगवा कर हिंदुओं को पहले बांट दिया गया, और अब बंट चुके हिंदुओं को चुन चुन कर तरह तरह से उनका शिकार किया जा रहा है। जिसके चलते अब हिंदुओं दलितों की लड़कियों पर तो बहुत भारी आफत आई हुई है।
यहां बहुत दुखद बात यह है कि जो लोग “जय भीम जय मीम” के जोर-जोर से नारे लगाते हैं, वह जब भी किसी भीमवादी पर कोई आफत आती है तो उसका साथ नहीं देते हैं। परंतु इसके साथ ही अभी भी लगातार आगे से दुगनी रफ़्तार से “जय भीम जय भीम” के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं।
अब फिर से एक दलित नाबालिग लड़की का शिकार होने की खबर मिल रही है मध्यप्रदेश के भोपाल से। यहां पर फैजल अब्बास नाम के एक बहरूपिये ने अपने को शान पंडित बताते हुए एक नाबालिग दलित हिंदू लड़की को बर्बाद कर दिया है।
अपने पर हुए अत्याचारों के बारे में 13 दिसंबर 2022 को इस दलित लड़की ने ओजाक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि फैजल सैयद अब्बास नाम के एक व्यक्ति ने अपनी असल पहचान छुपाकर अपने को शान पंडित बताते हुए उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसपर बहुत जुल्म किए हैं। अपनी शिकायत में पीड़ित लड़की ने बताया है कि बहरूपिया फैजल ने असल पहचान छिपाकर उसके साथ दोस्ती की थी, तथा उसने शान पंडित नाम का एक जाली आधार कार्ड भी बनवाया हुआ है।
पीड़िता के अनुसार फैजल/शान पंडित ने उसे अपनी मीठी मीठी बातों में फसा लिया और उसे अपना आधार कार्ड भी दिखाया। जिस पर उसे पंडित मानकर उस पर विश्वास कर बैठी। पीड़िता के अनुसार मित्रता के चलते 3 साल पहले फैजल शान पंडित ने उसे कहा कि उसका आज जन्मदिन है जिसके चलते उसने मुझे भोपाल के ग्रांड रेसीडेंसी नाम के एक होटल में बुला लिया जहां पर उसने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मुझे धमकियां देते हुए कहा कि मैं शान पंडित नहीं हूं बल्कि मेरा नाम फैसल अब्बास है, और मैं हिंदू भी नहीं हूं।
उसकी यह बात सुनकर मैं बेहद सहम गई। फिर उसने मुझे कहा कि मैंने तुम्हारी वीडियो बना ली है अब तुम वही करोगी जो मैं कहूंगा। और अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता के अनुसार वह बदनामी के डर के मारे 3 साल लगातार उसकी हर बात मानती रही। इस बीच वह मुझसे पैसे भी लेता रहा और बार-बार मेरे साथ दुष्कर्म भी करता रहा।
पीड़िता ने बताया की 3 सालों में वह तीन बार गर्भवती भी हो गई थी जिस पर फैजल/शान पंडित ने दो बार मुझे कोई दवा खिलाकर मेरा गर्भपात करवा दिया और तीसरी बार एक क्लीनिक में ले जाकर मेरा गर्भपात करवाया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है की फैजल/शान पंडित की सभी करतूतों में उसके घर वाले भी पूरी तरह शामिल रहे। उसने डर के मारे कई बार फैजल के पिता के खाते में भी रुपए भेजे हैं। पीड़िता ने आगे बताया है कि फैजल उसके कॉलेज की फीस तक भी उससे छीन लेता था।
मैंने उससे कई बार कहा कि तुम मुझसे शादी कर लो परंतु वह हमेशा मुझे जातिसूचक गालियां देकर कहता मैं किसी दलित से शादी नहीं कर सकता। अगर मुझसे शादी करनी है तो तुम धर्म बदलकर मुसलमान बन जाओ और मुझ से निकाह कर लो। आरोपी उसे बुर्का पहना कर घुमाने भी ले जाता था। पीड़िता के अनुसार इस तरह जब 3 साल लगातार उसके साथ धोखा किया जाता रहा और उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण भी किया जाता रहा और उसके साथ मार पीट भी करता रहा। तब उसने बहुत परेशान होकर पुलिस में फैजल अब्बास के खिलाफ शिकायत दी है।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर फैजल अब्बास/शान पंडित के खिलाफ sc act, 420, मार पीट और दुष्कर्म की धारा सहित अन्य कई धाराओं में FIR दर्ज़ कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।