वो बात सत्य साबित हुई जो वीडियो में मौलाना कह रहा था
सनातन🚩समाचार🌎 ऐसी घटनाएं होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। क्योंकि ऐसी घटनाएं तो अब हर रोज होने लगी हैं। अब यह मामला हुआ है कानपुर में। यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पिता के साथ जाकर अपने पति के ऊपर थाने में शिकायत की है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसका पति उस पर और उसके बेटे पर जबरन इस्लाम कबूल करने का लगातार दबाव बनाता रहता है। पीड़ित महिला ने यह भी बताया है कि जब उसने अपने पति से कहा कि मैं तो हिंदू हूं हिंदू ही बनी रहूंगी तब मेरे पति ने मुझे बहुत बुरी तरह मारा-पीटा और गाली गलौज भी की।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास में रहने वाली सुनीता श्रीवास्तव की सन 2015 में धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार सब कुछ बहुत बढ़िया था। हम सुख से रह रहे थे हमारा एक 5 साल का बेटा भी है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है की उसका पति 2 साल पहले अजमेर शरीफ गया था, तथा वहां से लौटने पर उसके तेवर बदल गए थे। तभी से उसके परिवार दुखों से घिर गया है। पत्नी के अनुसार पहले तो उसका पति छुपकर मुस्लिम टोपी लगाने लगा, और यहां तक कि वह छुप कर नमाज भी पढ़ा करता था।
और फिर कुछ ही समय बाद से उसका पति धर्मेंद्र उसको और उसके बेटे को अपना हिंदू धर्म त्याग कर इस्लाम कबूल करने को कहने लगा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपने 5 साल के बेटे की हत्या करने का भी प्रयास किया है। जब मारपीट और गाली गलौज हर रोज होने लगी तो आखिर उसने अपने पिता को इस सब के बारे में बताया। तब पीड़िता के पिता ने कल्याणपुर थाना में जाकर जबरन धर्मांतरण के आरोप में अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
इस शिकायत में आरोपी की पत्नी स्मिता श्रीवास्तव की भी पूर्ण सहमति है बता दे की यह शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए गई तब आरोपी ने पुलिस के साथ काफी गाली गलौज की तथा उसने पुलिस पर हमला भी कर दिया। इस पर पुलिस को अपना बचाव करने के लिए तथा आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी पिटाई भी करनी पड़ी। इस बीच आरोपी ने कई बार पुलिस की पकड़ से निकलकर भागने का प्रयास भी किया। बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह वह जगह है जहां पर सभी सेकुलर जाकर नाक रगड़ने मैं अपनी बहुत बड़ी शान समझते हैं
Dharmendra did such things after returning from Ajmer Sharif……. Police caught
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।