“Crores of Hindus were murdered like insects, said Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand Giri ji.”
धर्म के अधारभूत करणीय कर्तव्यों पर चर्चा हेतु महाकाल की नगरी में आयोजित होगी धर्म संसद
सनातन🚩समाचार🌎 धर्म के आधारभूत नियम और कर्तव्य तय न होने का कारण करोड़ो हिन्दू कीड़े मकोड़े की तरह कत्ल कर दिए गए-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज व अग्नि अखाड़े के श्रीमहन्त रामेश्वरानंद जी ने यति सन्यासियो के साथ महाकाल की नगरी में सनातन धर्म के धर्मगुरुओं की धर्म संसद की घोषणा की।यह धर्म संसद श्रावण माह में 9,10 और 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
धर्मगुरुओं के साथ ही सम्पूर्ण विश्व से हिंदूवादी कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे।श्रीमहन्त रामेश्वरानंद जी महाराज धर्म संसद के मुख्य संयोजक होंगे।महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्य यति यतेन्द्रानंद जी व यति आत्मानंद जी उनके प्रतिनिधी के रूप में श्रीमहन्त रामेश्वरानंद जी के सहायक होंगे।प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने कहा कि आज सनातन धर्म अभूतपूर्व खतरे में है।
हर तरफ से सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।सौ करोड़ सनातन के मानने वाले मौन होकर यह सब सहने के लिये विवश हैं क्योंकि वो केवल एक भीड़ बन कर रह गए हैं।अगर सनातन धर्म को बचना है और सनातन के मानने वालों को जिंदा रहना है तो इस सौ करोड़ की भीड़ को एक कौम में बदलना पड़ेगा।यह साधारण जनता का नही बल्कि धर्मगुरुओं का कार्य है।सनातन के धर्मगुरुओं को अब एकमत होकर इस दिशा के सौ करोड़ सनातनियों को लेकर चलना चाहिये।इस गम्भीर विषय पर चर्चा के लिये श्रावण मास में 9,10 और 11 अगस्त 2024 को उज्जैन में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा।
यह धर्म संसद सनातन धर्म के मूलभूत नियम तय करने का विचार सन्त समाज के समक्ष रखेगी।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे धर्मगुरुओं को समझना ही पड़ेगा कि सनातन धर्म के आधारभूत नियम और कर्तव्यों के तय ना होने के कारण ही आज तक करोड़ो हिन्दू कीड़े मकोड़ो की तरह कत्ल कर दिए गए और कहीं कोई चर्चा तक नहीं हुई।यह स्थिति बहुत दिन तक जारी नहीं रह सकती।इस दुर्दशा को खत्म करने की जिम्मेदारी पूर्णतयः धर्मगुरुओं की है। अगर धर्मगुरु अपनी यह जिम्मेदारी पूरी नहीं करेंगे तो सनातन के विनाश के पूर्णरूपेण जिम्मेदार वो ही होंगे।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्रीमहन्त रामेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि उज्जैन की पवित्र धरती पर होने वाली यह धर्मसंसद सनातन धर्म के इतिहास में प्रकाश स्तम्भ का कार्य करेगी।हम इस आयोजन को सफल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।इस कार्य के लिये हम सम्पूर्ण सन्त समाज को निमंत्रण भी देंगे और उनका मार्गदर्शन भी लेगे।
प्रेस वार्ता में स्वामी सुधाकर पूरी जी, यति सत्यदेवानंद जी,यति निर्भयानंद जी,यति रणसिंहानन्द जी महाराज सनातन समाचार के अश्वनी हिंदू तथा अन्य सन्त उपस्थित थे।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।