कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

लुधियाना: (अशवनी शर्मा) भारत के ई कॉमर्स व्यापार पर विदेशी धन से पोषित कंपनियों द्वारा नियम एवं कानूनों के उल्लंघन तथा ई कॉमर्स पर अपना कब्ज़ा जमाने की साजिश के विरुद्ध चल रहे संघर्ष को एक नया आयाम देते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज देश के विभिन्न नामचीन उद्योगपतियों एवं व्यापार से जुड़े अनेक प्रमुख संगठनों को एक पत्र भेज कर इस संघर्ष को एक व्यापक अभियान बनाने के लिए उनका समर्थन माँगा है ! कैट ने अपने पत्र में कहा है की भारत में कई प्रमुख विदेशी वित्त पोषित ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा देश के अधिनियम और कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है, इससे भारत के छोटे व्यवसायों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो गया हैं।

उल्लंघन

ये सर्विदित है की ये कंपनियां लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना, गहरी छूट, हानि वित्तपोषण, विभिन्न ब्रांड की एक्सक्लूसिव बिक्री , तरजीही विक्रेता सहित एफडीआई नीति, 2018 के प्रेस नोट संख्या 2 द्वारा सख्ती से प्रतिबंधित नियमों का खुले आम उल्लंघन कर देश के निर्माताओं और विक्रेताओं के व्यापार को धक्का पहुंचा रही हैं !

रिटेल व्यापार

इस बारे में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैट ने आज देश के प्रमुख उद्योगपति श्री रतन टाटा, श्री मुकेश अम्बानी, श्री हर्ष गोयनका, श्री करसन भाई पटेल, श्री अजय पीरामल, श्री ललित अग्रवाल, श्री किशोर बियानी, श्री राधाकिशन दामानी, एवं श्री संजीव मेहता सहित अन्य अनेक उद्योगपतियों एवं स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, आल इंडिया ग्राहक पंचायत, फेडरेशन ऑफ़ स्माल इंडस्ट्रीज, फिक्की, सीआईआई , एसोचैम , पीएचडी चैम्बर , आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य प्रमुख संगठनों को एक पत्र भेजकर एक बड़ा फोरम बनाने का आग्रह किया है जिससे देश के ई कॉमर्स एवं रिटेल व्यापार को विदेशी कंपनियों द्वारा बंधक न बनाया जा सके !

अविश्वसनीय

श्री भारतीय एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की चूंकि वे ठीक उसी तरह से काम कर रहे हैं जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा व्यावसायिक प्रथाओं को अपनाया गया था, ये हमे यह सोचने पर मजबूर करता है कि वे खुद को ईस्ट इंडिया कंपनी के दूसरे संस्करण के रूप में परिवर्तित करना चाहते हैं। यह एक ज्ञात तथ्य है कि ये कंपनियां अविश्वसनीय छूट पर सामान बेच रही हैं, जो सामान्य व्यावसायिक प्रथाओं में नहीं होता है, जिससे उपभोक्ता को सस्ते सामान खरीदने की आदत हो जाती है।

एकाधिकार

इस व्यवसाय प्रथा से असमान स्तर की प्रतिस्पर्धा के कारण छोटे व्यवसाई बर्बादी की कगार पर हैं, और ये कंपनियां अपने प्रभुत्व का दुरुपयोग कर रही हैं और साथ ही अपना एकाधिकार जमा रहे हैं जो कभी भी अर्थव्यवस्था और देश के बड़े हित में नहीं हो सकता है। यह निश्चित रूप से विदेशी निवेश का मामला नहीं है बल्कि विशुद्ध रूप से एक नकदी जलाने वाला मॉडल है जो की एक अनुचित व्यावसायिक प्रथा है।

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की यह किसी से छुपा नही है कि, न केवल भारत में बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में, ये वैश्विक कंपनियां कानूनों के उल्लंघन में माहिर हैं और कई देशो में उन्हें सजा दी गई है या जांच और पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है जो दर्शाता है कि वे आदतन कानून की अपराधी है ! उन्होंने कहा की देश का व्यापारी ई-कॉमर्स के खिलाफ नहीं हैं नलकी व्यापारी तेजी से ई-कॉमर्स को अपने व्यवसाय के साथ एक अतिरिक्त व्यापारिक अवसर के रूप में अपना रहे हैं और भारत में ई-कॉमर्स के “फिजिटल मॉडल” को बढ़ावा दे रहे हैं।

ई-कॉमर्स नियम

श्री भारतीय एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की एक लम्बे संघर्ष के बाद और देश में ई-कॉमर्स नियमों की आवश्यकता पर जोर देते हुए, केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कई ई-कॉमर्स नियम प्रस्तावित किए हैं। जिन्हें अभी अधिसूचित किया जाना है। ये नियम विदेशी या भारतीय मूल की सभी प्रकार की व्यावसायिक संस्थाओं पर लागू होते हैं जो या तो सामान बेच रहे हैं,या किसी भी डिजिटल मोड के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

खुला झूठ

इन दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की ई कॉमर्स के प्रस्तावित नियम प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए हैं ! मीडिया में आपने देखा होगा कि ये वैश्विक कंपनियां एक तरफ दावा करती हैं कि वे ई-कॉमर्स से संबंधित हर नियम का पालन कर रही हैं, फिर भी वे सभी हर प्रकार की बाधा खड़ी कर रही हैं, जिससे कि सीसीआई द्वारा उनके व्यापार मॉडल के खिलाफ जांच न हो पाए। इसके अलावा, वे छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं जो एक खुला झूठ है। और खुद को बचाते हुए वे लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास निरंतर कर रही है। कैट इस मुद्दे पर किसी भी सार्वजनिक मंच पर आमने-सामने बहस करने के लिए तैयार हैं।

बड़ा नुक्सान

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने आगे कहा की इन कंपनियों के द्वारा केवल व्यापारियों का ही नुक्सान नहीं होगा बल्कि बड़े उद्योग, उनके वितरकों, स्वयं के स्वामित्व वाले उद्यमों, किसानों, ट्रांसपोर्ट तथा अन्य क्षेत्रों को भी व्यापार का बड़ा नुक्सान होगा ! यदि ई-कॉमर्स और खुदरा व्यापार इन वैश्विक कंपनियों के कब्जे में जाता है, तो इसका भारतीय निर्माताओं और उत्पादकों पर भी बहुत प्रभाव पड़ेगा।

दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की भारत के खुदरा व्यापार की सभी ताकतों के एक बड़े मंच को मजबूत करने की इच्छा से कैट न्याय की इस लड़ाई में सभी उद्योगपतियों एवं संगठनों का सहयोग चाहती है, जिससे एक जुट होकर सरकार को प्रस्तावित ई-कॉमर्स नियमों को लागू करने और ई-कॉमर्स नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रेरित किया जा सके !

CAT has also supported the country’s leading industrialists and organizations in the fight for e-commerce – Harkesh Mittal (CAT President Punjab)

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *