Hafiz of Madrasa will remain in jail for life because he raped an 8 year old innocent girl in Madrasa.”

चारों ओर हो रहीं है पुलिस की तारीफ, 13 दिन में चार्जशीट और 40 दिन में फैसला।

सनातन🚩समाचार🌎 अक्सर लोगों को पुलिस से यह शिकायत रहती है कि पुलिस समय पर काम नहीं करती है, जिस कारण अपराधी बड़े आराम से छूट जाते हैं। किंतु अब लगता है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस वास्तव में बहुत कुछ करने के मूड में है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में की एक अदालत ने 21 नवंबर 2023 को 8 वर्ष की नाबालिक मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले एक मदरसे के हाफिज इरफान को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 50000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह सब इसीलिए संभव हो सका है क्योंकि पुलिस ने इस घटना के केवल 13 दिन में ही चार्ज शीट दाखिल कर दी थी और त्वरित कार्रवाई करते हुए अदालत को सारे सबूत दे दिए थे। जिस  कारण अदालत ने भी मात्र 40 दिनों में ही फैसला सुना दिया है की मदरसे का शैतान हाफिज अब सारी उमर जेल में ही रहेगा।
बता दें की मदरसे के हाफिज के खिलाफ 23 सितंबर 2023 को एक मासूम बच्ची की मां ने थाना बुढ़ाना में अपनी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बारे में एफआईआर दर्ज करवाई थी। FIR में पीड़िता ने मदरसे में मजहबी तालीम देने वाले शैतान हाफिज इरफान पर गंभीर आरोप लगाया था की उसकी 8 साल की मासूम बेटी को अपने कमरे में झाड़ू लगाने के बहाने बुलाने के बाद मजहबी पढ़ाई पढ़ाने वाले हफीज ने उसके साथ बलात्कार किया था। जिससे उसकी बच्ची बेहोश हो गई थी। दुष्कर्म करने के बाद हाफिज बच्ची को मरा हुआ समझकर वहां से भाग गया था। घटना के बाद मासूम बच्ची 7 दिनों तक मेरठ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती रही थी। इस घटना पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए केवल 13 दिनों के अंदर ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट में आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। पकड़े जाने के बाद इरफान लगातार जेल में ही रहा, क्योंकि उसे जमानत नहीं मिली थी और आखिर इस मामले में कोर्ट ने मात्र 40 दिनों में उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया है। यह सुनवाई सेशन जज बाबूराम ने की है। बताने की आवश्यकता नहीं है की एक और जहां सारे देश में ऐसे बहुत सारे मामले लटके हुए हैं तो वहीं इस कांड में पुलिस और अदालत की कार्रवाई की चाहूं ओर प्रशंसा हो रही है।

किंतु बड़ा सवाल यह उठता है कि देश की अन्य अदालतेंऔर अन्य राज्यों की पुलिस इस मामले से क्या कोई प्रेरणा ले पाएंगे ?

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *