“It is necessary to show The Kerala Story to the Hindus who are being ruined, appeal to DM,”
एक मिशन के चलते भोले भाले हिंदुओं को फंसा कर उनका धर्मांतरण करवाया जा रहा है।
सनातन🚩समाचार🌎 देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बहुत तेजी से बढ़ रहे लैंड जहाज और लव जिहाद के आरोप पिछले कई सालों से लग रहे हैं जिसके चलते जून महीने में उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद की घटना के बाद हुए बवाल से अब तक स्थानीय हिंदू उबर नहीं पाए हैं।
जिसका प्रमाण है पुरोला के पूर्व विधायक राजेश जूवांठा द्वारा जिलाधिकारी को एक विज्ञापन दिया जाना। जिसमें राजेश जूवांठा द्वारा जिलाधीश से मांग की गई है की द केरल स्टोरी फिल्म को उत्तराखंड में दिखने की अनुमति दी जाए। पूर्व विधायक का सारे प्रकरण के बारे में कहना है कि एक विशेष समुदाय की ओर से योजना बद्ध तरीके से हिंदू समुदाय के व्यक्तियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में पूर्व विधायक राजेश जूवांठा ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में जिस प्रकार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंता जनक हैं। उन्होंने आगे कहा है कि विशेष समुदाय की ओर से एक मिशन के अंतर्गत हिंदू समुदाय के व्यक्तियों को अपने जाल में फंसा कर उनका मतांतरण करवाया जा रहा है। इसलिए उनकी मांग है कि मोरी, पुरोला, नौगांव, बड़कोट, नौगांव, ब्रह्मखाल, चिनियाली के गांव में द केरल स्टोरी नाम की फिल्म को दिखाया जाना चाहिए जिससे ग्रामीण जागरूक हो सकें।
बता दें कि इससे पहले चंबा के व्यापारियों ने सुबह 11:00 बजे तक बाजार पूरी तरह बंद रखा था। व्यापारियों तथा हिंदू संगठनों ने शहर की सड़कों पर एक विरोध रैली भी निकली। इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन के द्वारा बाजार में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। हिंदू संगठनों और व्यापारियों/दुकानदारों के द्वारा निकल गई विरोध रैली मुख्य मार्ग से होकर कई स्थानों में गई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देवभूमि में लैंड जिहाद और लव जिहाद अपने चरम पर है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी ने प्रशासन से मांग की है कि इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।