“3-year-old innocent Subhash was kidnapped and sold for 50 thousand, police caught Irfan and Salim, Sherkhan absconding.”
आखिर इतनी क्रूरता इन हैवानों में आती कहां से है ? ?
सनातन🚩समाचार🌎 रायपुर पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 12 दिन पहले अपहरण किए गए 3 साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का नाम सुभाष सोनवानी बताया जा रहा है। इस बारे में पता चला है कि देहरादून के एक गिरोह ने इस मासूम का अपहरण किया था तथा इस मासूम को ₹50000 में आगे बेच दिया था। इस सारे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों इरफान और सलीम को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस के अनुसार अभी एक अन्य आरोपी शेरखान फरार है।
विवरण ……….
बच्चे के पिता बजरंग सोनवानी ने 9 मार्च 2022 को थाना सिविल लाइन में एक मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने 3 वर्षीय पुत्र सुभाष सोनवानी के साथ रात के समय राजेंद्र नगर स्थित बूढ़ी माई मंदिर के पास सड़क के किनारे बनी अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके 3 वर्ष के पुत्र का अपहरण कर लिया था। यह शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफ आई आर नंबर 153/22 धारा 363 के अंतर्गत दर्ज कर ली थी।यह शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक महेश्वरी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन वीरेंद्र चतुर्वेदी इत्यादि को को निर्देश जारी किए कि तुरंत अपहरण किए गए 3 साल के मासूम बच्चे को बरामद किया जाए।
1000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज
जिस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की एक विशेष टीम ने मिलकर खोजबीन का कार्य आरंभ कर दिया। बच्चे को ढूंढने के कार्य को संपन्न करने के लिए पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी। इस टीम ने घटनास्थल पर जाकर मौके का मुआयना किया उसके बाद विभिन्न रास्तों पर लगे हुए 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज चेक करने वाली टीम को घटनास्थल पर दो पहिया वाहन संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया तब उसके रास्ते को जांचते हुए और रास्ते में लगे बहुत सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए आखिर रेलवे स्टेशन व टोल प्लाजा के कैमरों का भी की भी जांच पड़ताल की गई।
मुख्य आरोपी इरफान अहमद
इस सारी जांच से पुलिस को अज्ञात आरोपियों के बारे में काफी जानकारियां मिल गई। और जांच के बाद आखिरकार पुलिस को यह विश्वास हो गया की अपहरणकर्ता उत्तराखंड के देहरादून में हैं। इसके बाद एंटी क्राइम व साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक गिरीश तिवारी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम देहरादून के लिए रवाना हो गई। टीम ने देहरादून पहुंच कर स्थानीय लोगों को बिना कुछ भी बताएं बारीकी से आरोपियों की तलाश की, और लगातार दो दिन देहरादून में आरोपियों को तलाश करते हुए आखिर पुलिस ने मुख्य आरोपी इरफान अहमद को दबोच लिया तथा अपहरण किए गए 3 साल के मासूम बच्चे सुभाष सोनवानी को सकुशल बरामद कर लिया।
मुंह मांगे रुपए देगा
पूछताछ करने पर करने पर आरोपी इरफान अहमद ने बताया कि देहरादून के रहने वाले सलीम अहमद की 3 पुत्रियां हैं तथा सलीम अहमद की पत्नी को डॉक्टर ने कहा है कि उसके और बच्चा नहीं होगा परंतु सलीम अहमद एक लड़का चाहता था इसके लिए उसने अपने सभी जानने वालों से कहा था कि उसको जो भी एक लड़का लाकर देगा उसको वह मुंह मांगे रुपए देगा। इरफान अहमद सलीम का रिश्ते में साला लगता है तथा मुंह मांगी रकम मिलने का पता चलते ही उसने अपनी बीवी शबाना परवीन और अन्य साथी शेरखान के साथ मिलकर रायपुर से किसी छोटे बच्चे के अपहरण की योजना बनाई। इसके बाद मौका पाकर इन हवानो ने एक मोटर साइकल पर जा कर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पढ़ते बूढ़ी माई मंदिर के पास की एक झोपड़ी में से मासूम बच्चे सुभाष सोनवानी का अपहरण कर लिया।
बच्चे को सलीम के हवाले कर दिया
अपहरण करने के बाद यह दोनों बच्चे को इरफान अहमद के घर मंदिर हसौद ले गए। पहले से ही तय योजना के अनुसार इरफान अहमद ने अपना अपनी पुत्री व पत्नी का सहारनपुर से देहरादून जाने वाली रेल गाड़ी में टिकट बुक करवा रखा था। इसके बाद इरफान अहमद अपनी पत्नी व पुत्री के साथ अपहरण किए गए बच्चे सुभाष को रेल गाड़ी में लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर चला गया जहां उसने अपहरण किए गए बच्चे को सलीम के हवाले कर दिया तथा उससे ₹50000 ले लिए। इसके बाद इरफान अहमद अपने परिवार के साथ देहरादून चला गया, तथा सलीम भी अपहरण किए गए बच्चे को लेकर देहरादून चला गया।
शेर खान की तलाश
पुलिस ने पकड़े गए मुख्य आरोपी इरफान अहमद से 5000 रुपए, दो मोबाइल फोन तथा घटना के समय आरोपी इरफान अहमद द्वारा पहने गए कपड़े तथा साथ ही रेलगाड़ी का टिकट भी बरामद कर लिए। इस सारे मामले के बारे में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है की दो आरोपियों इरफान और सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अब एक अन्य आरोपी शेर खान की तलाश की जा रही है जिसे बहुत जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।