“Hindus should play Holi and don’t pelt stones ? many injured from rooftops> Heavy police force> Only 3 arrested now.”
हर साल होता है ये सब, ये कोई नई बात नहीं है।
सनातन🚩समाचार🌎 हमेशा की तरह हिंदुओं ने इस बार भी होली खेली और हमेशा की तरह ही इस बार भी हिंदुओं पर होली खेलने के समय हमले किए गए। वैसे होली के शुभ अवसर पर होली खेलने वालों पर हमले होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है, हालांकि अब उत्तर प्रदेश में योगीराज भी है। इस बार भी और जगह ऐसी घटना घटी हैं, परंतु अभी आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की घटना।
लहूलुहान हो गए
यहां के अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छंगा दरवाजा में उस समय होली खेल रहे हिंदुओं पर भयंकर हमला हो गया जिस समय वह डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इस हुए हमले से कई लोग घायल हो गए तथा दो लोगों का सिर बुरी तरह फट गया और वह लहूलुहान हो गए। बता दें कि इस इलाके में हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी का अनुपात लगभग बराबर है। इस इलाके में एक मंदिर है तथा साथ ही एक धर्मशाला भी बनी हुई है। यहां पर हिंदू लोग अपने जोहार की खुशियों में मस्त थे तभी कुछ ही दूर बनी हुई मस्जिद से कुछ लोग आए तथा डीजे बंद करने को कहा। उनका कहना था कि हमारी जुम्मे की नमाज है इसलिए डीजे बंद कर दो।
https://youtube.com/shorts/yrtGS752_j0?feature=share
ऊपर लिंक टच करें पथराव देखें
उनकी डीजे बंद करवाने की जिद के बाद दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई तथा फिर यह बवाल हो गया। इसके बाद तो माहौल इतना गर्मा गया कि मुस्लिम पक्ष के लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर होली खेल रहे हिंदुओं पर भारी पथराव करने लगे। जिससे कई लोग लोगों को चोटें आई और आदेश तथा बंटी नाम के 2 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए, साथ ही उन्मादियों के द्वारा कुछ वाहनों को भी हानि पहुंचाई गई। इस बवाल की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद आखिर स्थिति को काबू में कर लिया। पुलिस ने मौके पर 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
छतों से भारी पथराव
होली खेलने वाले लोगों पर हो रहे हमले की किसी ने वीडियो भी बना ली थी जिसके आधार पर अब पुलिस बाकी आरोपियों की शिनाख्त करके उनकी तलाश कर रही है। यह घटना 18 मार्च 2022 को घटी है। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है जिसे इसी घटना से जोड़कर बताया जा रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बहुत सारे लोग अपनी छतों से भारी पथराव कर रहे हैं।
इस सारी घटना पर पुलिस का कहना है कि प्रकरण के संबंध में थाना अमरोहा नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। वीडियो के आधार पर अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है।