अफवाहों का बाजार गर्म हुआ तो भड़के उन्मादी हैवानों ने मन्दिर पे हमला कर दिया।

त्रिपुरा: इस प्रदेश में आम जनमानस को परेशान करने वाली अफवाहें बहुत तूल पकड़ रही हैं। इन अफवाहों के चलते ही अब उन्मादी अपने हैवानियत पे उतर आए हैं तथा मंदिरों और मन्दिर जाने वालों पर हमले कर रहे हैं। कंल शुक्रवार को इन उन्मादियों के द्वारा लक्ष्मीपुर में जमकर उत्पात मचाया, जिसमे उन्होंने संगठित रूप से लोगों पे हमले कर उनसे मार पीट की और साथ ही उन लोगों ने मंदिरों पर भी हमले किये। मिल रही जानकारियों और चित्रों के अनुसार गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मा काली जी मंदिर पर दोपहर के लगभग 4 बजे हमला कर दिया।

पवित्र मूर्ति खंडित

उन्होंने मन्दिर में जम कर तोड़ फोड़ की और उन लोगों ने हिंदुओं की आराध्य माँ काली जी की पवित्र मूर्ति को भी खंडित कर दिया। मन्दिर पे हुए हमले से मन्दिर को काफी हानि पहुंची है। इसके बाद हरकत में आये प्रशासन द्वारा हालात को काबू करने के लिए सारे इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। अब 5 लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबन्ध है। ये आदेश 31 अक्टूबर तक यह लागू रहेगा। इस बारे में उनाकोटि पुलिस ने कहा है कि 2 अलग-अलग घटनाओं में शांति भंग किये जाने के बाद लक्ष्मीपुर और कैलाशहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

शिबाजी सेनगुप्ता

बतादें की पुलिस के अनुसार कल अज्ञात बदमाशों द्वारा लक्ष्मीपुर में माँ काली मंदिर में तोड़फोड़ की गयी, और कैलाशहर में एनएसयूआई और तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एक एबीवीपी के नेता पर हमला किया गया। उधर एबीवीपी त्रिपुरा के आधिकारिक हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है कि घायल शिबाजी सेनगुप्ता कैलाशहर नगर यूनिट में संगठन के सचिव हैं, तथा उन पर हुए हमले के बाद अब उनका ईलाज एजीएमसी nd जीबीपी अस्पताल में किया गया है।

कातिलाना हमला

इसके घटना के इलावा एक अन्य मामला भी सामने आया है, जहाँ एबीवीपी के कार्यकर्ता शिबाजी सेनगुप्ता पर NSUI और तृणमूल छात्र परिषद के लोगों ने कातिलाना हमला किया। इस हमले में एबीवीपी के कार्यकर्ता को काफी गंभीर चोट आई हैं परन्तु हो रहे इलाज के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। मिल रही खबरों की माने तो प्रशासन द्वारा सारे इलाके में कई बार शांति बनाये रखने की अपीलें की गई थी, लेकिन शुक्रवार को इकट्ठा हुए लोगो ने उन्माद में भर कर हमले चालू कर दिए गए जिस कारण सारे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

https://youtube.com/shorts/drqRtgQgL-A?feature=share

👆लिंक टच करें वीडियो देखें👆

Attack on the temple of the demons, the idol of Kali Maa was broken and adopted with knives Shibaji Sengupta

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *