50 साल के अधेड़ ने आयू की भी शर्म नहीं की – कोचिंग को जाती नाबालिग को छेड़ता था लोगों ने धुलाई की तो बेटे ने बचा लिया बाप को।
बिहार प्रदेश के दरभंगा में एक अधेड़ आयू के व्यक्ति को नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नगर थाने के सेनापत मोहल्ले से पकड़ा गया 50 साल का अधेड़ शाहनवाज नाबालिग लड़की को छेड़ता था,अश्लील हरकतें करता था। इस बारे में कुछ माह पहले महिला थाने में इसकी शिकायत भी हुई थी परन्तु गिरफ्तारी अब हुई है। साथ ही शाहनवाज के पुत्र को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला थाने की थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि इस छेड़ छाड़ के मामले में लड़की की माँ ने 9 मार्च 2021 को FIR करवाई थी। आरोपी शाहनवाज एक नाबालिगलड़की को कोचिंग जाने के समय रास्ते मे छेड़ता था। वह उससे प्यार करने और शादी करने की बातें कहता था। एक दिन तो वह अपने दो साथियों के साथ लड़की के घर पहुंच गया और बाहर खड़ी लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। लड़की द्वारा शोर मचाने पर दो लोग मौके से फरार हो गए परन्तु शाहनवाज पकड़ा गया। जिसके बाद वहां जमा हुई भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी।
शाहनवाज पकड़ लिया गया
उधर अपने अब्बा को मार पड़ने की बात जब उसके नाबालिग बेटे को पता चली तो वह भी गुस्से में हथियारबन्द हो कर पहुँचा गया और अपने अब्बा को किसी तरह छुड़वा कर ले गया। इस घटना के बाद शाहनवाज ने पीड़ित परिवार के विरुद्ध ही शिकायत करवा दी, परन्तु बाद में तब सारी हकीकत का खुलासा हुआ जब पुलिस ने पीड़िता की माँ के कहने पर FIR दर्ज कर ली और सोमवार को शाहनवाज पकड़ लिया गया।
पीड़िता की माँ ने महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि 25 जनवरी को उनकी लड़की अपने घर के पास ही खेल रही थी। इसी बीच उनके पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को कहा कि एक गुटका दुकान से ला दो। इस पर वह गुटका लेने गई तो आरोपि उनकी लड़की को जबर मवेशीयों को बांधने के स्थान में ले गया। उसके बाद उसने उनकी बेटी का मुँह बंद कर के उसके साथ दुष्कर्म किया।
बहरहाल अब पुलिस इस मामले की और जांच करने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।
50 years old sinner: I will love, I will marry, used to molest a minor girl, when people caught, then the son with weapons took away Shahnawaz
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।