“Hindu girl freed after 5 years, raped and….police tied and paraded Nizam Sheikh.”
कैसे बच पाएंगी हिंदुओं की बेटियां ? क्या वाकई में ये हिंदुओं की कायरता है ?
सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदू लड़कियों को बर्बाद कर देने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, और ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
अब नई घटना घट गई है गुजरात के नवसारी में। आरोप है कि यहां की एक हिंदू युवती को कई बच्चों के अब्बू 47 वर्ष के निजाम शेख नाम के आदमी ने 5 साल तक लगातार अपने चंगुल में फंसा कर रखा। पीड़ित लड़की जब 16 साल की थी तब हैवान निजाम ने उसके साथ बलात्कार करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। उसके बाद लगातार 5 साल तक लड़की हर रोज तिल तिल कर मरती रही, और आखिर निजाम शेख के अत्याचारों से त्रस्त होकर पीड़िता ने 23 जून को खेरगाम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। 1
प्राप्त हुए विवरण के अनुसार निजाम शेख ने 5 साल पूर्व हिंदू लड़की के साथ जबरन पहली बार बलात्कार किया था। इसी दौरान उसने लड़की की आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली थी। उसके बाद वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर वह लगातार 5 साल तक पीड़िता के साथ बलात्कार करता रहा। बता दें कि इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी सगाई किसी लड़के के साथ कर दी थी किंतु निजाम शेख ने पीड़िता की वीडियो उसके मंगेतर को भेज दी, जिस कारण लड़की की शादी नहीं हो सकी। 5
इतना ही नहीं डरा डरा कर निजाम शेख ने पीड़िता की शादी आपने एक दोस्त से करवा दी। कानून की दृष्टि में तो उसका दोस्त ही पीड़िता का पति बना रहा किंतु निजाम लगातार पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार करता रहा। पीड़ित लड़की के अनुसार जब भी उसने विरोध किया तब तब उसकी पिटाई की जाती और उसे वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी जाती थी। पता चला है कि जिस आदमी से निजाम ने लड़की की जबरन शादी करवाई थी वह एक पेशेवर अपराधी है तथा वह जेल में बंद था अभी कुछ दिन पहले ही वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था। 7
नवसारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय के अनुसार लड़की के वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे दे कर शेख निजाम ने पीड़िता और उसके घर वालों को लगातार 5 साल तक ब्लैकमेल किया। नवसारी पुलिस के अनुसार निजाम शेख अवैध रूप से शराब बेचने का काम भी करता है, और उस पर पहले से 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके अब्बू निजाम और तीन अन्य भाइयों पर भी लूटपाट और मारपीट के मामले दर्ज हैं। 23
पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर आरोपी निजाम शेख और उसके दोस्त के खिलाफ पोक्सो और 376 (२) और 506 (२) तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया था। अपने खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे जिनमे से पुलिस ने पीछा करते हुए वसई के एक होटल से निजाम शेख को दबोच लिया। जबकि उसका दोस्त अभी फरार है। पकड़े गए आरोपी निजाम शेख को पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 9 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
बता दें की निजाम शेख और उसका परिवार अपराधिक पृष्ठभूमि का है, जिस कारण इलाके में उनका बेहद खौफ है। निजाम शेख को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे रस्सी से बांधकर सारे इलाके में घुमाया। जिस दौरान उसने बार-बार घुटनों के बल बैठकर माफी भी मांगी। रास्ते में उसके इलाके की महिलाओं ने थालियां बजाकर पुलिस की कार्रवाई का स्वागत भी किया।
ये बटन टच करें खबर शेयर करें👇
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।