अंतहीन सिलसिला चालू है कहर का ना जाने ये कब थमेगा ?
सनातन🚩समाचार🌎अब ऐक दरिंदे की हवस का शिकार हुई है मात्र 4 साल की एक छोटी सी बच्ची। दहला देने वाली यह घटना घटी है फिर से देश की राजधानी दिल्ली में। यहां की गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक 4 साल की छोटी बच्ची के साथ एक दरिंदे ने कुकर्म किया है। इस घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग गीता कॉलोनी थाने के आगे इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे तथा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठियां चलाई जाने का भी आरोप लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र कि एक स्त्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है की दोपहर के समय लगभग 1:30 बजे मेरी बेटी घर के बाहर और बच्चों के साथ खेल रही थी। काफी देर बाद जब मैंने उसे आवाज लगाइए तो थोड़ी देर बाद वह बहुत डरी हुई हालत में मेरे पास आई तथा मुझ से लग कर रोने लगी। महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि जब मैंने अपनी बेटी से पूछा कि क्यों डर रही हो ? तो मेरी बेटी ने बताया की मास्टर अंकल (नसरुल) ने अपनी सु सु मेरी —“वह शब्द लिखना हमारे बस में नहीं है”
अपनी बेटी की यह बातें सुनकर मै बहुत घबरा गई, और तुरंत अपने पति को सब कुछ बताया। इसके बाद मेरे पति मास्टर नसरुल को पकड़ कर ले आए। तब मेरी बेटी ने नसरुल को पहचान लिया तथा डर के मारे मुझसे चिपट कर रोने लगी,फिर उसके बाद हम थाने में आ गए हैं। छोटी बच्ची के साथ कुकर्म करने वाला हैवान नसरुल इस्लाम शाहदरा की गीता कॉलोनी में पढ़ती सफेदा झुग्गी में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी बच्ची की मां के द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद भी जब पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की तब कार्रवाई में देरी होती देखकर घटनास्थल पर इकट्ठे हुए लोगों का थाने के बाहर पहुंच गए तथा वे पुलिस से पूछने लगे की आखिर नसरुल के ऊपर कोई भी कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई है ?
तब कोई संतोषजनक उत्तर ना मिलने से गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी तथा कुछ लोगों ने सड़क को जाम करने का भी प्रयास किया। साथ ही जमकर बवाल भी किया। बता दें कि इस प्रदर्शन में लोग योगी आदित्य नाथ जी का नाम लेते हुए भी नारे लगा रहे थे। इसी बवाल के बीच जब पुलिस ने लोगों को सड़क जाम करने से रोकना चाहा तब पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज भी कर दिया जिससे कई लोगों को चोटें आई।
लड़की के पिता के अनुसार वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है तथा उसकी 4 साल की छोटी सी बेटी है। लड़की के पिता ने भी यही बताया कि नज़रुल इस्लाम नाम के व्यक्ति ने मेरी 4 साल की छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। तथा नज़रुल इस्लाम हमारे घर के पास ही रहता है। लड़की के पिता के अनुसार क्योंकि कुकर्म करने वाला मुसलमान है इसलिए अभी तक कोई भी नेता मेरी सहायता करने को आगे नहीं आया है। पता चला है कि नज़रुल इस्लाम नाम का यह व्यक्ति कपड़े सिलाई करने का काम करता है।
इस हो रहे बवाल के बीच जब आम आदमी पार्टी के विधायक एसके बग्गा मौके पर पहुंचे तब वहां इकट्ठा हुए लोगों ने उनका तीव्र विरोध किया तथा लोगों ने आप विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की। पीड़ित परिवार का इस बारे में आरोप है कि आम आदमी पार्टी के विधायक एसके बग्गा मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हमें कह रहे हैं कि आप लोग जाओ बाकी यहां मैं सब कुछ अपने आप कर लूंगा। वास्तव में वह हमें यहां से हटाना चाहते हैं। हो रहे बवाल में गुस्साए लोग दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाते रहे तथा नसरुल को फांसी दो नसरुल को फांसी दो के नारे भी लगाए जा रहे थे। दहला देने वाली यह घटना 20 जनवरी बृहस्पतिवार की है।
काफी हो-हल्ले के बाद आखिर पुलिस ने नज़रुल इस्लाम पर 376 एबी तथा पोक्सो कानून के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया तथा दरिंदे नज़रुल इस्लाम को भी गिरफ्तार कर लिया है।
What a 4-year-old girl told that “we can’t write here” police caught Haiwan Nasrul Islam
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।