Most wanted Abdul Malik absconding, Arbaaz was caught, did this work to burn people alive.”

कर्फ्यू हटा दिया गया, 68 गिरफ्तार, सरकारी जमीनों पे सालों से तमाशा ….

सनातन🚩समाचार🌎 उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमणों को हटाने के बाद उन्मादियों ने जो हमले किए थे उनसे देश को भारी आर्थिक क्षति तो पहुंची ही थी साथ ही कई अनमोल जानें भी चली गई थीं। बताने की आवश्यकता नहीं है कि मजहबी नारों वाले उन्मादियों ने हल्द्वानी में पेट्रोल बमों का भी बहुत ज्यादा प्रयोग किया था।

हालांकि अब हल्द्वानी में से कर्फ्यू हटा दिया गया है किंतु दंगा करने, हत्याएं करने और आगजनि करने वालों की धर पकड़ का काम पुलिस के  द्वारा बड़े जोर-जोर से किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें हल्द्वानी में इंसानों को जिंदा जला देने के लिए पैट्रोल सप्लाई करने वाले दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उससे 9 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया गया है।

हल्द्वानी पुलिस के अनुसार 19 फरवरी 2024 को 10 और दंगाइयों को पकड़ लिया गया है। जिससे अब पकड़े गए दंगाइयों की संख्या 68 हो गई है। पुलिस के अनुसार इन पकड़े गए दंगाइयों में अरबाज नाम का वह मोस्ट वांटेड अपराधी भी शामिल है जिसने पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई की थी। पता चला है कि अरबाज ने ही फैजान और शहजाद को बम बनाने के लिए पेट्रोल दिया था। हल्द्वानी पुलिस द्वारा दबोचे गए दंगाइयों में वसीम सिद्दीकी, तस्लीम, उजैर और नाजिम भी शामिल हैं।

बता दें कि वसीम और तस्लीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हल्द्वानी में उनके पोस्टर भी लगाए थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए दंगाई मोहम्मद शोएब से पुलिस ने वह दो कारतूस भी बरामद किए हैं जो उसने पुलिस वालों से मारपीट करके लूटे थे। बताने की आवश्यकता नहीं है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जब अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे थे तब वहां उन्मादी भीड़ ने मजहबी नारे लगाते हुए उन्हें घेर लिया था और उन पर बेतहाशा पत्थर बाजी करते हुए उन पर पेट्रोल बम भी फेक गए थे।

यह आरोप भी लगे हैं कि उन्मादी लोग पत्रकारों और पुलिस कर्मियों की पहचान कर कर के उन पर हमले कर रहे थे। पुलिस के अनुसार हल्द्वानी देंगे का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह भी पता चला है कि अब इनके ऊपर इनाम घोषित किए जाने की भी योजना बनाई जा रही है।

बता दें कि जिन दंगाइयों को पुलिस ने दबोचा है उनमें से अधिकतर बनभूलपुरा के ही रहने वाले हैं और बनभूलपुरा में ही दंगाइयों के द्वारा हमले आगजनी और दंगे किए गए थे।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *