“Head separated from body, hands and legs cut off, then SHO did such a thing.”
सर तन से जुदा गैंग वाले भी सोचते होंगे की ये कौन आ गया है हमारे बीच ?
सनातन🚩समाचार🌎 सर तन से जुदा वाला गैंग उसे समय चकरा गया जब उन्होंने देखा कि उनके सामने एक व्यक्ति खड़ा होकर उन्हें ललकार रहा है की अकेला आया हूं जो करना है कर लो।
घटना मध्य प्रदेश के दमोह की है। यहां पर मुस्लिम लोगों की एक भारी भीड़ ने थाने को घेर लिया और पुलिस के सामने ही चार हिंदू लड़कों के सर तन से जुदा करने की और उनके हाथ पैर काटने की धमकियां दी जाने लगीं। यह लोग तकबीर अल्लाह हू अकबर जैसे मजहबी नारे भी लगा रहे थे।
दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह में ये बड़ा बवाल उसे समय हो गया जब 4 लड़कों का एक दर्जी से किसी बात पर नोक झोंक हो गई। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अंसार खान नाम के एक दर्जी को एक हिंदू युवक ने कपड़े सिलने के लिए दिए थे। कपड़े मिलने के दिन जब हिंदू युवक अपने तीन और साथियों सहित अपने कपड़े लेने के लिए दर्जी अंसार खान के पास पहुंचा तो उनके कपड़े सिल कर तैयार नहीं हुए थे। जिस पर उनका दरजी के साथ बहस बाजी हो गई और आखिर बहस बाजी मार पीट में बदल गई।
अंसार खान के साथ हुए झगड़े की सूचना पाकर एक इमाम हाफिज रिजवान खान भी उसके पक्ष में दुकान पर पहुंच गया। इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया। इस झगड़े के बाद दर्जी अंसार खान ने पुलिस के पास जाकर इस बारे में शिकायत कर दी। उधर किसी ने शहर में अफवाह फैला दी कि हिंदू लड़कों ने इमाम के साथ मारपीट की है और उसकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी है। इस पर मुस्लिम समाज के लोग भड़क उठे और सैकड़ो लोग कोतवाली थाना के बाहर जमा होकर रोष प्रदर्शन करने लगे।
#damoh दमोह कोतवाली परिसर में हंगामा मचाने वाले 40 लोगों पर मामला दर्ज pic.twitter.com/odtjoIq7DQ
— Abhishek Jain (@Abhishe82116335) February 4, 2024
इन लोगों की मांग थी की चारों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए इसके साथ ही थाने पर जमा हुई भीड़ तकबीर अल्लाह हू अकबर जैसे मजहबी नारे लगाते हुए चारों हिंदू युवकों के सर तन से जुदा करने की घोषणा करने लगी और चिल्लाने लगे कि उनके हाथ पैर काट दिए जाएंगे। इसी दौरान अकरम राईन नाम का व्यक्ति लाउडस्पीकर पर थाने के बाहर ही भड़काऊ भाषण बाजी करना करने लगा, जिस पर जमा हुए लोग और भड़क गए तथा पुलिस से मांग करने लगे की चारों हिंदू युवकों को पकड़ कर हमारे हवाले करो।
हम उनका सर तन से जुदा करेंगे, उनके हाथ पैर भी काट देंगे। पुलिस ने उन्मादियों को काफी समझाने का प्रयास किया किंतु असफल रहे। इसी बीच थाना के SHO आनंद सिंह ठाकुर अकेले ही मजहबी नारे लगाने वाली भीड़ में घुस गए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। SHO आनंद सिंह कहते हुए सुने गए कि “मैं अकेले आ गया हूं, “मैं अकेले आ गया हूँ। मैं अकेला खड़ा होता हूँ, हाथ लगाओ कोई। यह कौन सी बात होती है कि हाथ पैर काट देंगे,सर तन से जुदा कर देंगे।
ये देख कर सर तन से जुदा करने वाला गैंग SHO रौद्र रूप देखकर शांत हो गया। इस सारी घटना के बारे में SHO आनंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस मामले में चार हिंदू युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही माइक पर लोगों को भड़काने वाले अकरम के खिलाफ आईपीसी की धारा 141, 153 A, 147 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। पता चला है कि अकरम के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
"Inspector Anand Singh Thakur is my name". Damoh Police, Madhya Pradesh. Fearless Cop 🫡 pic.twitter.com/T0ANabh9S0
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) February 6, 2024
जब पुलिस ने अकरम को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। SHO ने आगे बताया कि इस पूरे विवाद में 4 FIR दर्ज की गई हैं जिसमें हंगामा करने वाली मुस्लिम भीड़ के 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मिली और जानकारी के अनुसार पुलिस ने अकरम के साथ ही राशिद, आरिफ, मोहम्मद इंतिशार और समीर को भी दंगा करने का आरोप में पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार अब सीसीटीवी फुटेज की जांच करके और दंगा करने वालों की पहचान की जा रही है।
बता दें कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संज्ञान लेते हुए इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।