सनातन जागृति परिवार ने किया भव्य तुलसी पूजन दिवस का आयोजन।
सनातन धर्म की यह अद्भुत व्यवस्था है कि इसमें किसी विशेष दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती बल्कि हर दिन उल्लास का दिन रहता है, त्योहार का दिन रहता है। और इसके साथ ही सनातन धर्म के सभी संस्कार और त्योहार पूरी तरह ज्ञानिक तथ्यों पर आधारित होते हैं। अब पिछले कुछ वर्षों से हिंदू समाज में एक नए त्योहार को मनाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वह है 25 दिसंबर को तुलसी पूजन का दिन। बता दे कि तुलसी का महत्व सनातन धर्म में बहुत ज्यादा है। तुलसी जी का पौधा लगभग हर हिंदू के घर में होता ही है।
शास्त्रों के अनुसार तुलसी एक बहुत ही पवित्र पौधा है साथ ही आधुनिक साइंस के अनुसार भी तुलसी एक दिव्य औषधि भी है। तुलसी का स्पर्श पाकर जो भी हवा निकलती है वह पूरी तरह के किटाणु मुक्त हो जाती है। और तुलसी के सभी अंग यानी जड़ टहनी और पत्ते अपने आप में एक दिव्य और अद्भुत औषधीय गुण लिए रहते हैं। इसीलिए तुलसी के पौधे का विभिन्न औषधियों में भी प्रयोग होता है। अब वर्तमान में 25 दिसंबर को लेकर जब हिंदू भ्रमित होने लगे हैं तो विश्व प्रसिद्ध संत श्री आसारामजी बापू ने 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाने का आवाहन सारे हिंदू समाज से किया, और उनकी प्रेरणा से अब देश के लगभग सभी हिस्सों में तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है।
सनातन🚩समाचार🌎 (गाजियाबाद )25 दिसंबर को खोड़ा नगर पालिका जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में सनातन जागृति परिवार द्वारा तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम का विशाल रूप से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सनातन जागृति परिवार के संस्थापक शोभित सिंह चौहान हरि ओम जी ने उपस्थित लिगों को तुलसी जी के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के वातावरण को देखते हुए तुलसी का सेवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यावश्यक एवं उपयोगी है। संस्थापक ने लोगों को बताया कि पहले तुलसी सब के आंगन में रहती थी। परंतु आज लोग तुलसी के महत्व को भूलते जा रहे हैं।
तुलसी एक पवित्र पौधा ही नहीं अपितु अद्भुत औषधि भी है। ये हम सब के लिए पूज्यनीय है इस मौके पर सनातन जागृति परिवार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय संरक्षक बृजेश चंद्र पांडे जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र पांडे जी राष्ट्रीय महासचिव वीर बहादुर सिंह जी उपाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह जी संगठन मंत्री दीपक ठाकुर जी कानूनी सलाहकार उमेश कुमार यादव जी मुख्य सचिव विकास पांडे जी मंडल उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर जी एवं समस्त पदाधिकारी गण एवं कई गणमान्य जन उपस्थित रहे, तथा सभी सनातनी धर्मावलंबियो ने सामूहिक रूप से तुलसी मां का पूजन किया एवं परिक्रमा की।
इसके साथ ही प्रत्येक घर में तुलसी का वृक्ष पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया। सनातन जागृति परिवार ने जनमानस को भौतिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए तुलसी पूजन दिवस मनाने की सलाह दी।
25 December: Tulsi worship day celebrated in the whole country including Ghaziabad