लुधियाना: सनातन धर्म रक्षा मंच ने माननीय राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।
इस बारे में “सनातन धर्म रक्षा मंच” के मुख्य सेवादार और सनातन समाचार के ब्यूरो चीफ अशवनी हिन्दू ने बताया की सनातन धर्म के खिलाफ बहुत वर्षों से भयंकर षड्यन्त्र रचे जा रहे हैं जिनके चलते हमारे सभी प्रसिद्ध सन्तों को बारी बारी फंसाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस कड़ी में हमारे सरेष्ठ पूजनीय षंकराचार्य जी,कृपालु मुनि जी,असीमानन्द जी,नित्यानन्द जी,कृपालु मुनि जी,साध्वी प्रज्ञा जी सहित अन्य बहुत सारी विभूतियों को झूठे आरोपों में फंसाया गया।
इस शृंखला में बड़ा नाम सन्त श्री आसारामजी बापू का भी है उन्हें भी एक बड़े षड्यन्त्र के तहत झूठा आरोप लगा कर फंसाया गया है उन्हें जेल में डाल दिया गया है।
बतादें की वर्तमान में 86 वर्षीय वयोवृद्ध सन्त श्री आसारामजी बापू जेल में हैं तथा कोरोना से संक्रमित हो कर गम्भीर अवस्था मे जोधपुर के एम्स अस्पताल में है जहां उनकी हालत ये खबर लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई है। इस बारे में देखिए सनातन समाचार के ब्यूरो चीफ अशवनी हिन्दू का साक्षत्कार दिए गए लिंक में बड़ा खुलासा …….
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।