सनातन🚩समाचार🌎 शुक्रवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078, अयन – दक्षिणायन, ऋतु – वर्षा, मास – आषाढ़, पक्ष – शुक्ल, तिथि – चतुर्दशी सुबह 10:43 तक तत्पश्चात पूर्णिमा 🌹
2⃣ आज का योग ~ जिन जातकों को कोई ना कोई त्वचा रोग पीड़ित करता रहता है, आज वह दही से स्नान करें और दही का ही दान करें विशेषता कर्क और मकर राशि के जातक✋
3⃣ 👉 कन्या और वृश्चिक राशि के जातक आज घर से बाहर जाते समय थोड़ा सा दही अवश्य खा लें तथा आज श्वेत वस्त्र धारण करेंगे तो अति शुभ होगा।
4⃣ आज जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝है या जन्म दिवस🎂 है वो आज ऐसे किसी भी व्यक्ति से झगड़ा ना करें जो अपने पिता माता का इकलौता पुत्र हो सावधान रहें।
5⃣ भोजन 😋 ~ आज सभी सात्विक एवं शुभ वस्तुओं का ही भोजन करें तथा मेष राशि के जातक आज लाल फल का सेवन अवश्य कर लें कल्याण होगा❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ आज बहुत पवित्र दिन गुरु पूनम का दिन है अतः आज अधिकाधिक दान पुण्य करें 🙏
7⃣ आज ~ कुंभ और वृष राशि के जातक आज किसी भी श्वेत और काले रंग के कुत्ते को कुछ ना कुछ अवश्य खिलाएं❗
8⃣वास्तु विशेष :- आज अपने घर फैक्ट्री या दुकान को जितना अधिक हो सके साफ सुथरा रखें तथा संध्या के समय गूगल धूप अवश्य करें🌹
9⃣सावधान✋ आज प्रातः 10:30 से 12:00 तक कोई भी शुभ कार्य ना करें ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज परस्पर झगड़ा बिल्कुल ना करें तथा अधिक से अधिक समय पूजा पाठ में ही बिताएं🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
आज का दैनिक राशिफल ——
मेष – धन लाभी की स्थिति बनी हुई है. योजना बनाकर कार्य करने से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज के दिन कर्ज लेने की स्थिति से दूर रहें।
वृषभ – क्रोध और भ्रम के कारण आज मिलने वाला लाभ प्रभावित हो सकता है. प्रतिद्वंदी आज सक्रिय रहेंगे और आपकी छवि को हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. सतर्क रहें।
मिथुन – अधिक उत्साह में आज नुकसान भी उठा सकते हैं. रणनीति बनाकर समय पर कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. अधिनस्थों और सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा।
कर्क – ऊर्जा की कोई कमी महसूस नहीं होगी. कार्यों को समय पर पूरा करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आज परिश्रम में ही धन लाभ की स्थिति छिपी है।
सिंह – धन के मामले में आज लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज आय के स्त्रोत विकसित करने में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें।
कन्या – दिल और दिमाग का सही संतुलन बनाने का प्रयास करें. आज आप वाणी से भी धन बना सकते हैं. आज नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. विनम्रमा बनाएं रखें।
तुला – व्यापार में सफलता और लाभ दोनों की स्थिति बनी हुई है. लंबे समय से रूका हुआ, कार्य पूर्ण हो सकता है. संपर्को से लाभ प्राप्त होगा और छोटी यात्राएं भी लाभकारी साबित होंगी।
वृश्चिक – उत्साह में आज कोई कमी महसूस नहीं होगी. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. तनाव हो सकता है, लेकिन परिश्रम में कोई कमी न रखें।
धनु – आज लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ज्ञान और अनुभव का सही तालमेल बनाना होगा. पूंजी का बड़ा निवेश सोच समझ कर करें।
मकर – शनि वक्री होकर आपकी राशि में ही गोचर कर रहे हैं. शनि को न्याय का देवता भी माना गया है. गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. अपयश प्राप्त हो सकता है।
कुंभ – सेहत का ध्यान रखें. परिश्रम का आज अच्छा फल प्राप्त होगा. आज मार्गदर्शन से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वरिष्ठ लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
मीन – धन के मामले में आज सावधान रहने की जरूरत है. आज धन की हानि का योग भी बना हुआ है. आंख बंद कर किसी पर भरोसा न करें. सभी चीजों की पड़ताल अवश्य करें।
🚩 सनातन धर्म की जय हो 🚩
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।