सनातन🚩समाचार🌎 बुधवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078,अयन – दक्षिणायन, ऋतु – वर्षा, मास – आषाढ़, पक्ष – शुक्ल, तिथि – द्वादशी सायें 4:26 बजे तक तत्पश्चात त्रयोदशी🌹
2⃣ आज का योग ~ तुला राशि के जातकों के लिए आज भ्रमित होने का योग बना हुआ है अतः सावधान रहें किसी के भी बहकावे में मत आए अपने विवेक से ही निर्णय लें।
✋
3⃣ 👉 जिन्हें जातकों की बेटी का जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है वह आज मां दुर्गा जी के मंदिर में जाएं तथा मां भगवती को पानी वाला नारियल और लाल चुनरी भेंट करें साथ में प्रसाद भी ले जाएं।
4⃣ आज जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝है या जन्म दिवस🎂 है वो आज ज्यादा से ज्यादा समय एकांत रहे और मौन भी रहे आगामी 1 माह के लिए आज कि ये तपस्या आपको अच्छा फल देने वाली है।
5⃣ भोजन 😋 ~ आज केसर अथवा लौकी का सेवन ना करें❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ आज किसी पंडित जी को साबुत मूंग दान करें और विशेषता मेष राशि के जातक आज पंडित जी को ही गुड भेंट करें 🙏
7⃣ आज ~ किसी ने टोना टोटका किया कराया कर दिया है तो आज संध्या के समय काली माता जी के मंदिर में जाकर सूखा नारियल काली चुनरी और थोड़े से क्यों मां के चरणों में रखकर कष्ट निवृत्ति की प्रार्थना करें कल्याण होगा❗
8⃣वास्तु विशेष :- अगर घर में शंख है तो आज संध्या के समय शंख ध्वनि अवश्य करें तथा साथ ही घर के मुख्य द्वार को भली प्रकार साफ भी कर ले और अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिण की ओर है यानी आपका घर दक्षिणमुखी है तो आज घर के मुख्य द्वार पर श्री गंगा जल का छींटा अवश्य लगाएं कल्याण होगा🌹
9⃣सावधान✋ आज दोपहर 12:00 से 1:30 तक कोई भी शुभ कार्य ना करें विशेषता है इस समय विदेश गमन संबंधी कोई योजना तो बिल्कुल भी ना बनाएं ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज जो भी आपकी माता जी की आयु की स्त्री मिले उसके चरण स्पर्श अवश्य कर लें 🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
आज का दैनिक राशिफल ——
मेष : आज के दिन बच्चों के कारण घर में खुशियां रहेंगी. अजीविका के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी. क्या न करें- किसी के ऊपर अनावश्यक रूप से नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें।
वृष : आज आपकी सेहत खिली हुई व जोश से परिपूर्ण रहेगी. निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें. क्या न करें- आज अनावश्यक विवादों से बचें. नए लोगों से संबंध जोडऩे के पहले पूर्ण विचार करें।
मिथुन : आज लाभकारी यात्रा के योग बने रहेंगे. अजीविका के साधनों से लाभ रहेगा. निजी रिश्तों में मधुरता रहेगी. क्या न करें- राजनीति और सामाजिक कार्य करने वालों को आज सतर्क रहना होगा।
कर्क : आज के दिन स्वास्थ्य को लेकर भाग-दौड़ हो सकती है. कार्य व व्यापार में नए सूत्र हाथ लगने की संभावना है. क्या न करें- आज जीवनसाथी को लेकर लापरवाही भरा रुख न रखें।
सिंह : आज के दिन नई नौकरी की तलाश में हैं तो थोड़ा विलंब होगा. अपने से उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आपका रवैया टालते रहने का है, जो आज के लिए तो बिलकुल ठीक नहीं है।
कन्या : आज पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यों की बेला दस्तक देगी. पूंजी निवेश लाभप्रद हो सकता है. क्या न करें- परिवार में किसी से वाद-विवाद न करें, व्यर्थ में मुसीबत आ सकती है।
तुला : आज के दिन काम जल्दी पूर्ण न होने पर भी आप न तो हिम्मत हारने वाले हैं और न ही थकने वाले. क्या न करें- आज आपके साथी आपके हिसाब से काम करेंगे, उन्हें हतोत्साहित न करें।
वृश्चिक : आज के दिन आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. आज धर्म व शुभ कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा. कार्य-व्यवसाय एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज भोजन में अनियमितता न रखें।
धनु : आज अपने से बड़ों का सहयोग और आशीर्वाद लेते रहें और प्रयास करें कि कोई स्त्री आपसे नाराज न हो. भाग्य के ऊपर आपका परिश्रम हावी रहेगा. क्या न करें- सोच को गलत दिशा में भटकने न दें।
मकर : आज कुछ व्यापारिक मसौदों पर हस्ताक्षर करने और कारोबार का विस्तार करने के लिए बेहतर समय है. क्या न करें- मानसिक तनाव परेशान करेगा और अनिद्रा का अनुभव महसूस करेंगे।
कुंभ : आज के दिन निर्णय लेने की क्षमता और आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. समाज में मान-मर्यादा बढ़ेगी. क्या न करें- अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
मीन : आज के दिन विदेशी कार्यों के लिए अत्यंत ही उपयुक्त समय है, आयात-निर्यात करने वालों को लाभ मिलने की संभावना है. क्या न करें- आज गलत लोगों के संपर्क में आने से बचें. इससे आपका नुकसान संभावित है।
🚩 सनातन धर्म की जय हो 🚩
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।