सनातन🚩समाचार🌎 सोमवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078, अयन – दक्षिणायन, ऋतु – वर्षा, मास – आषाढ़, पक्ष – शुक्ल, तिथि – द्वितीया सुबह 8:19 बजे तक तत्पश्चात तृतीया🌹
2⃣ आज का योग ~ धनु और मीन राशि के जातक सावधान किसी भी अनैतिक प्रेम संबंध अथवा चरित्र हीनता में ना फंसे आगामी 3 दिनों तक आपके लिए अपमान के योग हैं ✋
3⃣ 👉 जिन विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट चल रही है आज अपने माता जी को दूध पिलाएं साथ ही अपने माता पिता जी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद भी ले कल्याण होगा।
4⃣आज जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝है या जन्म दिवस🎂 है वो आज अग्नि से अपना बचाव रखें अथवा बिजली संबंधी कार्य बहुत सावधानी से करें।
5⃣ भोजन 😋 ~ मकर राशि के जातक आज खीर खाए शुभ होगा❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ दृश्य तुला और कुंभ राशि के जातक आज किसी भी स्वधर्मी को गन्ने का रस मिलाएं 🙏
7⃣ आज ~ जिन जातकों को रात्रि में नींद बहुत कम आती है और मन परेशान भी रहता है वह आज मंदिर में जाकर शिवजी पर दूध चावल गंगाजल इत्यादि चढ़ाएं और सुख शांति की प्रार्थना करें कल्याण होगा❗
8⃣वास्तु विशेष :- आज घर के पश्चिमी भाग में कम से कम रोशनी करें और साथ ही घर में सेंधा नमक मिले जल का पोछा लगाएं🌹
9⃣सावधान✋ आज प्रातः 7:30 से 9:00 तक कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित रहेगा ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज श्री गंगा स्नान अवश्य करें, गंगा जी तक ना पहुंच पाए तो घर में पड़े हुए गंगाजल को ही अपने सिर पर धारण करें कल्याण होगा🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
➖➖➖➖➖ ➖➖
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।