सनातन धर्म अपने आप मे परिपूर्ण सत्य है, शाश्वत है केवल आवश्यकता इस बात की है आपकी इसमें पूर्ण एकाग्रता और श्रद्धा होनी चाहिए। इस बारे में प्रमाणिक शास्त्र वचन भी है ….
भावे हि विद्यते देवस्तस्माद्भावो हि कारणम् ॥
भावार्थ →
देवता का निवास तो भावों में होता है,अतः भाव हि सर्वोपरि कारण है।
इस श्लोक का प्रत्यक्ष दर्शन हो रहा है एक वायरल हो रही वीडियो में। यह वीडियो में जिसमे मंच पर माँ भगवती दुर्गा जी का अभिनय करने वाली स्त्री अपने बनाये स्वरूप में इतना तल्लीन हो गयी कि उसके सामने दैत्य की भेष भूषा में दिखावे के लिए लड़ने वाला कलाकार मर ही जाता अगर आखिरी मौके पर उस महिला कलाकार ना रोका जाता। देखें जबरदस्त वीडियो

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।