लुधियाना: (मुरारी जी) यह विडंबना ही है कि आजकल कई लोग धर्म के नाम पर धर्म का ही अपमान कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पंजाब के लुधियाना शहर में जहां शिवरात्रि के निमित्त कई शोभा यात्राएं निकाली गई परंतु एक आध को छोड़ कर वह धर्म की शोभा बढ़ाने वाली यात्राएं ना होकर धर्म का अपमान करने वाले जुलूस बन कर रह गए।
इन शोभा यात्राओं में चल रही झांकियों में देवी-देवताओं के स्वांग बनाकर भांडों द्वारा विचित्र कूद फांद की गई। इस सब का एक दुखद पहलू यह भी है कि शहर में बहुत सारे हिंदू संगठन हैं, हिंदू नेता हैं और बहुत सारा संत समाज भी है कोई भी धर्म की इस विकृति को दूर करने का साहस नहीं कर पा रहा है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक पे टच करें।
https://bit.ly/30Iyxsh
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।