लुधियाना। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 171 नए केस मिले है। इसमें सात शिक्षक और तीन छात्र भी शामिल है। वहीं शनिवार कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हुईष दो मृतक जिला लुधियाना और एक जालंधर से संबंधित है। जिले में अभी तक मृतकों की संख्या 1036 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 807 पहुंच गई है।
सिविल सर्जन डॉक्टर सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि शनिवार को कोरोना संक्रमण के 171 नए केस सामने आए है, इसमें 146 संक्रमित लुधियाना से संबंधित है, जबकि 25 अन्य जिलों से संबंधित है। जिला भर में कोरोना संक्रमितों का कुल संख्या 27724 पहुंच गई है। शनिवार को जीएसएस स्कूल रछीन से तीन, जीएसएसएस नूरपुरबेट से एक, जीपीएस स्कूल बाड़ेवाल से दो, एससीडी कॉलेज से एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जीएसएसएस मल्टीपर्पज स्कूल से एक और बाल भारती स्कूल दुगरी से एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। सेहत विभाग ने शनिवार को 4267 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।