लुधियाना: (सूरज मोदगिल) हरियाणा के रहने वाले देशभक्त विशाल जूड के साथ हुए अन्याय को 3 महीने बीत चुके हैं परंतु समय बीतने के साथ-साथ देशभक्तों का उसके प्रति समर्थन हर रोज बढ़ता जा रहा है।
किसी संगठन ने नहीं बल्कि आम जनता ने किया ये प्रदर्शन।
जी हां आम जनता द्वारा आज लुधियाना के व्यस्त बस्ती चौक में ये प्रदर्शन हुआ जहां पर भारी संख्या में देशभक्त इकट्ठे होगये और विशाल जूड के समर्थन में नारे लगाने लगे, प्रदर्शन करने लगे। अक्सर प्रदर्शनों में विरोध के स्वर होते हैं हाय तौबा होती है, परंतु आज के इस प्रदर्शन में देश भक्ति पूरी तरह समाई हुई थी लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय श्री राम, और बोले सो निहाल के उद्घोष करते हुए विशाल जूड की अविलम्ब रिहाई की मांग कर रहे थे।
मिली सूचना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में जब हिंदुस्तान मूल के कुछ लोग खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे तथा भारत की आन बान शान तिरंगा का भी अपमान कर रहे थे, तब वहां वो सब देझ रहे देशभक्त विशाल जूड से रहा नहीं गया तथा वह उन लोगों के सामने हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। तब इसके बाद आनन फानन में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने विशाल जूड को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके ऊपर बहुत सारे आरोप लगाकर उसे जेल में डाल दिया, मिली सूचना के अनुसार विशाल पर कोई सन 2018 का भी आरोप मड दिया गया है। बता दें कि हरियाणा का रहने वाला विशाल ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के लिए गया हुआ है। विशाल को जेल में 3 महीने बीत चुके हैं
गौरतलब है की आज प्रदर्शन करने वालों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी थी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं पहल करते हुए देशभक्त विशाल जूड को रिहा क्यों नहीं करवा रहे ?