दुर्भाग्य से हिंदुस्थान में मंदिरों पे और पुजारियों पे हमले की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं जो थमती नजर नहीं आ रहीं।
ताजा मामला पंजाब के राजपुरा के श्री श्यामा मंदिर का है जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मन्दिर में घुसकर पंडित जी के ऊपर हमला किया उन्हें पीटा और तोड़फोड़ भी की इसके बारे में पंडित जी कैमरे के सामने रोते हुए अपने व्यथा बताई।
इस हुए हमले के बाद जब आरोपियों पे कार्रवाई नहीं हुई तो पण्डित जी ने न्याय पाने के लिए अनशन आरम्भ कर दिया इसके बाद हिंदू संगठनों और संत समाज ने जब मोर्चा संभाला तो आखिर आरोपियों पे कानूनी कार्रवाई हो गयी तब संत समाज ने पीड़ित पंडित जी को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया।
यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक मंदिरों पर और पुजारियों पर हमले होते रहेंगे ??
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।