ये विडंबना ही है कि राजधानी देश की राजधानी दिल्ली में ही हिंदुओं का रहना दूभर हो चुका है।आए दिन हिंदुओं पर तरह-तरह से हमले बढ़ रहे हैं, कभी निकिता तोमर कभी अंकित शर्मा और ऐसे भी अनगिनत नाम लिए जा सकते हैं जिनको बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया और ऐसे बहुत सारे इलाके मोहल्ले अब तो गिने जा सकते हैं जिन में रहने वाले हिंदू हताश हैं परेशान हैं और कई जगह से तो हिंदू अपने घर बार कौड़ियों के दाम बेचकर भाग चुके हैं।
सारी दुनिया जानती है कि कुछ ही साल पहले कश्मीर से भी इसी तरह हिंदुओं को भगा दिया गया था और उसके बाद सारे देश में हिंदुओं की ऐसे ही दुर्दशा वाली तस्वीरें सामने निरंतर आ रही हैं,और अब देश की राजधानी,देश का दिल देश की शान दिल्ली में भी अगर हिंदुओं की ऐसी दयनीय स्थिति हो जाए तो यह सरकार पुलिस और प्रशासन के लिए एक बदनुमा धब्बा है।
नया मामला दिल्ली के उत्तम नगर का देखें वीडियो : https://youtu.be/UuVBumExCBY
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।