पता नहीं ऐसा क्यों है कि जब भी कोई हिन्दू धनवान हो जाता है या सफल हो जाता है तो वह अपने धर्म का तो त्याग ही कर देता है वहीं ईसाई या मुस्लिम लोग ज्यों ज्यों सक्षम होते जाते हैं त्यों त्यों अपने मजहब या मिशनरी के प्रति पूर्ण समर्पित होते जाते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों विख्यात एक्टर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मैं किसी धर्म को नहीं मानता और मजेदार बात यह है कि वही अमिताभ बच्चन दरगाह पर चादर चढ़ाने जाता है उसकी चद्दर चढ़ाने की तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी
बड़ा सवाल यह है कि आखिर हिंदुओं को ही धनवान या असफल होने पर यह धर्म विरोधी जहरीला कीड़ा आखिर क्यों काट जाता है ???
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।