डोरीगंज में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद डोरीगंज छपरा ईकाई की बैठक।
बिहार के छपरा में पड़ते डोरीगंज में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) द्वारा बैठक की गई जिसमें देश के वर्तमान हालात पे गहन चिंतन किया गया तथा साथ ही संगठन को और मजबूत करने के बारे में भी योजनाएं बनाई गईं। इस विशेष बैठक में यदुनंदन महाविद्यालय (दिघवारा) के अनेक छात्र ऐसे छात्र थे जो ABVP की किसी बैठक में पहली बार शामिल हुए थे। इस बैठक में शामिल होने वाले छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल किया गया तथा साथ ही उन्हें परिषद के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। और उन्हें आगामी नए कार्यक्रमो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी जिसमें मिशन संजीवनी एवं मिशन आरोग्य रक्षक मुख्य होंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार के साथ ही महाविद्यालय प्रभारी अभिनाश कुमार, डोरीगंज कोषाध्यक्ष आशीष कुमार उपाध्याय, ज्ञान्द्रक पाठक, रंजन कुमार तिवारी, पिन्टु कुमार, रोहीत गिरी, शिवम् मिश्रा, मंजीत गिरी, गगन कुमार, सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस हुई बैठक में ABVP संगठन में नये छात्रा-छात्राओं को जोड़ने के लिए भी विशेष चर्चा हुई तथा बैठक में सभी ने इस बात पर पूर्णतयः सहमति जताई कि
युवाओं के जुड़ने से, आगे बढ़ने से ही देश औए धर्म बचेगा।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।