यह विडंबना ही है कि केवल सुदर्शन न्यूज़ चैनल को छोड़कर लगभग अन्य सभी चैनल या पत्रकार पूरी तरह हिंदू विरोधी पत्रकारिता करते हैं।
पता नहीं क्यों यह लोग हमेशा अपनी रिपोर्टिंग इस प्रकार से करते हैं जिसमें हिंदू ही अपराधी दिखें, इस वीडियो में भी यही होता दिख रहा है। गाजियाबाद स्थित डासना का यह यह शक्तिपीठ है जिसमें लगातार चोरियां होती रहती हैं और कुछ अपराधी लोग मंदिर में घुसकर मंदिर में आने वाली हिंदू स्त्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं ऐसा ही एक मामले में जब एक आरोपी को पकड़ा गया था उसीके बारे में ही यह महिला पत्रकार बात कर रही है या यूं कहें कि यह मंदिर के आदरणीय पंडित जी से बात नहीं कर रही बल्कि सीधे-सीधे उन पर आरोप लगा रही है।
बड़ी बात यह है कि इन पत्रकारों के पास आखिर यह अधिकार कहां से आ गए कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता की बजाय किसी के ऊपर दोष लगाने जैसे शब्दों को प्रयोग करके अपने को सरेष्ठ पत्रकार साबित करें।
https://youtu.be/XiuTicLpJ1w
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।