लुधियाना-यशदीप पुरी:कोविड रिस्पांस टीम लुधियाना की देखरेख में कृष्णा चैरिटेबल हॉस्पिटल,मॉडल टाउन और भारत विकास परिषद,सराभा शाखा के सहयोग से आज 13 जून ,2021 को 18 साल से ऊपर तक के लोगों के लिए गैर सरकारी विशेष वैक्सीनेशन कैंप ऋषि नगर स्थित दिव्यांग सहायता केंद्र में लगाया गया।
रस्म पगड़ी और अंतिम भोग की जगह टीकाकरण
स्वर्गवासी लक्ष्मी देवी वर्मा जी की याद में उनके सुपुत्र प्रवेश वर्मा व उनके परिवार द्वारा वैक्सीनशन कैम्प में विशेष सहयोग दिया गया। यहां वर्णन योग्य है कि श्रीमती लक्ष्मी देवी जी ने अपने अंतिम स्वास कोविड की वजह से ही लिए थे। सनातन धर्म मेजिस कारण उनके परिवार ने माता जी के लिए रस्म पगड़ी और अंतिम भोग की जगह टीकाकरण कैम्प में सहयोग दिया।
बतादें कि सनातन धर्म मे रस्म पगड़ी और अंतिम भोग का विशेष महत्व है जिसका यहां तिरस्कार किया गया है। इस कैम्प में 225 लोगों ने कोविड टीकाकरण का लाभ लिया।
इस टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन डॉ किरण गिल (सिविल सर्जन, लुधियाना),
ओर डॉ जुनेजा ( टीकाकरण नोडल अधिकारी, लुधियाना) ने किया।
RSS के इस कार्य के बारे में कोविड रेस्पांस टीम,लुधियाना के ओंकार सिंह पाहवा (एवन साईकल )ने बताया की CRT टीम द्वारा समाज में जन जागरूकता और सेवा के कार्यो को बढ़ाते हुए आज दूसरा वैक्सीनेशन कैम्प लगाना समय की आवश्यकता थी। 26 मई को 45 साल से ऊपर की आयु के लोगों के लिये भी वैक्सीनशन कैम्प लगाया गया था। सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए फ्री कोविड टेस्ट कैम्प, 25 बेड का आईसोलेशन वार्ड,ओर अब दूसरा वैक्सीनशन कैम्प लगवाना कोविड रिस्पांस टीम, लुधियाना की समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी दर्शाता है।
हम सभी देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं तथा समाज के हर वर्ग की सेवा इस टीम का प्रथम लक्ष्य है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।