सच्चे मन से, पूरे भाव से परमात्मा को पुकारें।

सनातन🚩समाचार🌍

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे
आयेंगे श्याम आयेंगे
वृंदावन कहा दूर है
बरसाना कहा दूर है
सब तेरी नज़र का कसूर है
राधे राधे…….

निकले गा तेरी भक्ति का परिणाम
तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम
बस याद कर फर्याद कर
ना यू जीवन बर्बाद कर
बीते दिन लौट ना आयेंगे
राधे राधे…….

ना देखे कोई धर्म करम ना जात
जाने बस भक्तों के दिल की बात
बस जान ले पहचान ले
इक बार वो अपना मान ले
फिर आकर गले लगाएँगे
राधे राधे………

लाखो में किसी एक को चुनते हैं
अंदर की आवाज को सुनते हैं
बस जान ले पहचान ले
इक बार वो अपना मान ले
फिर आकर गले लगाएँगे
राधे राधे………

प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं
उनके तो हरि अंग संग रहते हैं
मैं भी प्यासी हूं हरिदासी हूं
राधा जू की खासम खास हु
सुन कर प्रभू देर ना लगायेंगे
राधे राधे……..

ये बटन टच करें भजन शेयर करें👇

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *