धर्मसंसद के बाद से ही हिंदूद्रोही मीडिया कर रहा था बवाल।
हरिद्वार: जितेन्द्र नारायण त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी को पुलिस ने धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जितेन्द्र नारायण त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी को नारसन बार्डर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर पुलिस उनको हरिद्वार ले आयी है।
बता दें कि 17 से 19 दिसम्बर को हरिद्वार के भूपतवाला में वेद निकेतन धाम में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में लोग इकट्ठा हए थे। इस धर्मसंसद में एक धर्म विशेष के खिलाफ हेट स्पीच का मामला सामने आया था। जिसके चलते छह लोगों के विरूद्ध मुकद्मा दर्ज कर लिया था। मीडिया द्वारा पुलिस पर तभी से इनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
बतादें की इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गयी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई और न्यायालय ने श्री हरिद्वार पुलिस व उत्तराखण्ड सरकार को फटकार लगायी। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आयी और दोनों को नारसर बार्डर से गिरफ्तार कर लिया।
उधर यति नृसिंघानन्द गिरी जी ने बताया है कि अब उनके जेल से बाहर आने पर ही जल पिऊँगा।
तब तक सर्वानंद घाट (हरिद्वार) पर बैठा हूँ।
उन्होंने आगे कहा है कि वो मुसलमान था तो सुरक्षित था।अब हिन्दू बना तो प्रतातिड़ और अपमानित करके गिरफ्तार किया गया।मन करता है कि गंगा में ही डूब कर मर जाऊँ।
पर नहीं,अभी तो मुझे बहुत अपमान और जलालत झेलनी है और तिल तिल अपमानित होकर मरना है। जितेंद त्यागी जी मेरे भाई हैं, मेरे मित्र हैं।उन्होंने मेरे विश्वास पर सनातन स्वीकार किया है।अगर उनके सम्मान के लिये मैं मिट भी गया तो यह मेरे लिये सम्मान की बात होगी।
Narasimhanand Giri and Jitendra Narayan Tyagi alias Wasim Rizvi arrested