🚩जय श्री कृष्ण🙏 जय श्री कृष्ण🙏 जय श्री कृष्ण🚩

बटाला: (विक्की) जय श्री कृष्ण।
महावीर महा ज्ञानी महायोद्धा महान नीति कार भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां। सनातनीयों में भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिन/ जन्माष्टमी का बहुत भारी महत्व है। इस दिन जहां जहां भी हिंदू रहते हैं वही वही यह त्यौहार बहुत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन सभी मंदिरों में भारी भीड़ रहती है, सुंदर-सुंदर झांकियां बनाई जाती हैं तथा श्रद्धालु मंदिरों में घूम घूम कर अपने आराध्य देवी-देवताओं के दर्शन करते हैं। तथा सभी परस्पर भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस की बधाइयां भी देते हैं।

https://youtu.be/wWRCSWLMW0U

बटाला में पिछले वर्ष की जन्माष्टमी की रौनक कोरोना के कारण काफी काम रही थी, परंतु इस बार बटाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हिंदुओं में भारी उत्साह देखा गया। बटाला के सभी मंदिरों में बहुत अच्छी सजावट की गई थी। मंदिरों में कीर्तन इत्यादि हुए तथा कई मंदिरों में छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान जी के गुणगान करते हुए नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मंदिरों के प्रबंधकों में भी जबरदस्त उत्साह था क्योंकि पिछली जन्माष्टमी कोरोना के कारण काफी फीकी निकली थी। इसलिए सभी श्रद्धालुओं ने इस बार पहले से अधिक धूमधाम से जन्माष्टमी के इस पवित्र त्यौहार को मनाया।

https://youtu.be/hUxyPOEBx10

🚩

जय श्री कृष्ण🙏 जय श्री कृष्ण🙏 जय श्री कृष्ण🚩

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *