प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया पवित्र त्योहार


🚩शस्त्रधारी महावीर श्री कृष्ण भगवान की जय🙏

ठाकुर जी का गुणगान

लुधियाना: (बंटी अरोड़ा, प्रिंस शर्मा) यहां के प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर गौशाला रोड मे श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मंदिर में उत्सव का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले पंडित सौरव शर्मा जी (कथावाचक) ने श्री दविंदर जग्गी और लव मैनी से पवित्र वेदिक मन्त्रों से ज्योति प्रचंड की, उसके उपरांत मंदिर की महिला मंडली में पूजा शर्मा, साक्षी धीर, ऋतु बजाज, शिवानी मधु, निर्मल, संतोष, वीना, रमा, कृष्णा, कांता, काजल, किरण शर्मा , पूर्वी इत्यादि ने भजनों के साथ ठाकुर जी का संगीतमय गुणगान किया।

बधाई गीत गाये गए

3 घन्टे चले इस कीर्तन के बाद ठीक 12 बजे आदरणीय पंडित सौरव शर्मा जी ने कान्हां जी के अवतरण के उपलक्ष में बधाई गीत गा कर सभी को भाव विभोर कर दिया। तदोपरांत सभी ने मिल कर मंगल गान करते हुए शस्त्रधारी, महावीर श्री कृष्ण भगवान जी को भोग लगवाया तथा उसके बाद भक्तिभाव से सभी मे प्रसाद का वितरण किया गया। मन्दिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजनों ने परस्पर बधाईयां दीं।

इस शुभ अवसर पर भुवनेश गुप्ता, कपिल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पारस शर्मा, दिपांशु शर्मा, विनोद जी, रवि अरोड़ा, पवन जी, सुनील कुमार मैनी, महेश मल्होत्रा, राकेश बजाज, विवेक जी, पंडित महेन्द्र शर्मा, अनिल कपूर, कवित कपूर, सागर नारंग जी सहित सभी ने ठाकुर जी का आशिर्वाद लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *