उत्तराखंड: यहां अपहरण कर दुष्कर्म का खौफनाक मामला सामने आया है। इसमें 4 जिहादियों ने लड़की का पहले अपहरण किया फिर दुष्कर्म किया और फिर जबरन गर्भपात कराया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामल नैनीताल के रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां से हैवान किशोरी का अपहरण कर इसे गाजियाबाद ले गये जहां उससे उससे दुष्कर्म करते रहे फिर उसका जबरन गर्भपात भी करवा दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस जांच में पता चला कि किशोरी को शमसुल हसन गाजियाबाद ले गया था। वहां उसने किशोरी से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।आरोप है कि हसन व उसके साथियों ने किशोरी का जबरन गर्भपात भी करा दिया। इसके साथ ही किशोरी को धमकियां, गाली गलौज व मारपीट भी की गई
इस बारे में ए एसआइ जयपाल चौहान ने बताया कि आरोपी किशोरी को कुछ दिन पूर्व ही उसके घर छोड़ गये थे। पीडि़ता के परिवारवालों की शिकायत पर शमशुल हसन,मो. शरीफ,सलीम,मो. इरशाद के खिलाफ अपहरण करने, मारपीट, पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।