लुधियाना:आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे विश्व के प्रत्येक देश में प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है.जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते रहते हैं।
ऐसा कहना है लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल का।
आज पर्यावरण दिवस पर अपने साथियों राजीव मित्तल,अमित गोयल,विकास मल्होत्रा,मनोज तायल सहित पौधे लगाते हुए प्रधान हरकेश मित्तल ने आगे कहा कि आज हम सबको पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अवश्य सतर्क होना चाहिए।क्योंकि वर्तमान समय में पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है।जिसके कारण कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती है।
ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । क्योंकि प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही मनुष्यों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जिस कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं,वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। अतः हम सबको प्रत्येक वर्ष कम से एक एक पौधा लगा कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।