मिलावट – नकली – मिलावट – नकली: बदस्तूर जारी है यह जहरीला खेल।हालांकि स्वास्थ्य विभाग बहुत सतर्क रहता है फिर भी अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। इस खबर में दी गई वीडियो बहुत डर आने वाली है क्योंकि इस वीडियो में जिस तरह से पनीर बनाया जा रहा है वह पूरी तरह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इस वीडियो में पनीर बनाने की प्रक्रिया में साफ सफाई का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत बार डॉक्टर भी कई लोगों को पनीर की खाने की सलाह देते हैं क्योंकि पनीर अपने आप में एक अच्छी खुराक भी है।
ऐसे में जब कोई बीमार व्यक्ति अपने डॉक्टर की सलाह मानकर इस तरह का पनीर सेवन करेगा तो उसका क्या बनेगा यह बताने की आवश्यकता नहीं है। वीडियो देखने के लिए लिंक पे टच करें।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।