उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के टप्पल के नूरपुर गाँव में मामला गम्भीर होता जा रहा है यहां से 150 हिंदू परिवारों के पलायन की खबर के बाद अब AIMIM ओवैसी की यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाजिम अली ने खुलीO घोषणा कर दी है कि नूरपुर में नमाज तो होगी, लेकिन हिंदुओं को बारात नहीं निकालने दी जाएगी।
उधर भाजपा की शकुंतला देवी ने कहा है कि अगर नूरपुर में बारात निकलने से रोक गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।
गौरतलब ये है कि नूरपुर से हिंदू परिवारों के पलायन बावजूद AIMIM नेता बता रहे हैं कि मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है।
क्या है मामला ???
मिली सूचना के अनुसार 26 मई 2021 को गांव एक दलित परिवार में दो बेटियों की एक साथ बारात जा रही थी। आरोप है कि बारात के रास्ते में मस्जिद थी तो वहाँ मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बारातियों से कहा कि अगर बारात ले जाना है तो मस्जिद से पैदल ही जाना होगा। इस हुए अपमान से बारात वापस लौट गई।
इस दुखद घटना के उपरांत नूरपुर में रहने वाले लगभग 150 हिंदू परिवारों ने अपने घर बेचकर पलायन का ऐलान कर दिया तथा इन लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है भी लिख दिया।
बतादें की अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूरपुर गाँव अब मुस्लिम बहुल हो चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार गाँव में लगभग 800 मुस्लिम परिवार रहते हैं। हिन्दुओं के 125 परिवार हैं, जिनमें अधिकतर अनुसूचित जाति के हैं।
अब देखना ये होगा कि हर जगह से पालायन के चलते क्या अब नूरपुर भी हिन्दू विहीन हो जाएगा ??
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।
JaiHind jai Bharat
जय हिंदुत्व।