ना BJP से दोस्ती ना किसी और से वैर,जो सनातन का पक्ष ले वही हमारा सरदार-साभार VK न्यूज़


ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर।

जी हां यही फंडा है सनातन समाचार का क्योंकि जब से हिंदुस्तान आजाद हुआ है तब से देश की जनता ने/ हिंदुओं ने यही देखा है कि उन्हें हमेशा छला गया है उनकी भावनाओं को आहत किया गया है परंतु यह भी अकाट्य सत्य है कि हिंदू हमेशा किसी ना किसी पार्टी या नेता के चाटुकार ही बने रहे हैं।परंतु अब समय बदल रहा है और ऐसा बहुत कुछ सामने आ रहा है जो आज तक हिंदुओं से छुपाया गया था

बहरहाल अब सनातनीयों के पास एक ही रास्ता बचा है कि अब किसी भी पार्टी या नेता से परहेज ना करें और ना ही किसी भी पार्टी या नेता से प्रेम करें।प्रेम करें तो केवल अपने धर्म से अपने हिंदुत्व से। खबर में संलग्न VK न्यूज़ की वीडियो में बीजेपी के कपिल मिश्रा जी हिंदुओं की पीड़ा बताते हुए बहुत जबरदस्त बोल रहे हैं। कृपया लिंक को टच करें।।

https://youtu.be/WXVyXM1oOfk


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *