उसे दोस्त नशे की हालत में फेंक गए,लोगों ने देखा पर मा बोली कोई कार्रवाई नहीं चाहती।
लुधियाना: (कविता शर्मा) लुधियाना के शिमलापुरी के एक घर में यह बहुत दुखदाई घटना घटी है, जहां रहने वाली सुमन शर्मा नामक स्त्री का लड़का घर से काम पर गया तो फिर वापस नहीं लौटा।
मिली जानकारी के अनुसार सुमन शर्मा का लड़का सर्वेश शर्मा बीती 1 जुलाई को घर से उस फैक्ट्री में काम पर गया जहां वह नौकरी करता था, परंतु उसके फैक्ट्री मालिक रिंकू ने उसे फैक्ट्री का सामान कहीं और छोड़कर आने से मना कर दिया क्योंकि वह उस समय नशे की हालत में था।
पता चला है की इसके थोड़ी ही देर बाद एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई जिसमें पहले से ही कुछ युवक बैठे हुए थे, जो उसे अपने साथ लेकर चले गए उसके बाद जिस पंप पर उन्होंने जाकर स्कॉर्पियो में तेल डलवाया उस पेट्रोल पंप की वीडियो फुटेज में भी वह गाड़ी दिखाई दे रही है। इसके बाद उसी रात को 12:00 बजे कहीं से सर्वेश ने अपनी बहन से फोन पर बात भी की, उसके बाद सुबह लगभग 6:00 बजे मृतक सर्वेश शर्मा ने अपनी फैक्ट्री के मालिक रिंकू से भी बात की, परंतु उसके बाद उसके फोन का स्विच ऑफ हो गया।
इसके बाद पता चला है कि सुबह 10:00 बजे बीकानेर स्वीट्स, अर्बन स्टेट के नजदीक तीन लड़के जो स्विफ्ट डिजायर कार में थे वह सर्वेश शर्मा को शराब के ठेके के पास फेंक कर फरार हो गए। शंका होने पर लोगों ने उस कार का नंबर भी नोट कर लिया जो उन्होंने पुलिस को भी बता दिया। इसकी सूचना मिलने पर थाना फोकल पॉइंट की पुलिस मौके पर पहुंच गई तो पाया की सर्वेश शर्मा की मृत्यु हो चुकी थी। इस सब के बारे में पुलिस ने बताया कि जो लड़के सर्वेश को ठेके के सामने फैक गए थे उनमें से एक संदीप कुमार को पकड़ लिया गया है, तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
परंतु इस सारे घटनाक्रम में उस समय एक आश्चर्यजनक और दुखद मोड़ तब आ गया जब लड़के की मां सुमन शर्मा ने पुलिस से कहा कि अब उसके आगे पीछे कोई नहीं रहा इसलिए वह अब किसी के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती है।
बहरहाल बहुत बड़ा सवाल यह है कि अगर किसी मरने वाले के पीछे कोई कार्रवाई करने वाला ना हो तो क्या उसे मारने वालों को आजादी से घूमने फिरने की छूट मिलनी चाहिए❓
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।