स्वभाव से शांत और शुद्ध शाकाहारी जैन समुदाय के लोगो ने मन्दिर के बाहर मांस बेचने को मना किया तो हो गया हमला बाल बाल बचे यात्री।

यह नई घटना घटी है उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जहां एक जैन मंदिर के बाहर जैन शिकंजी नाम से ठेली लगाकर चिकन बिरयानी बेची जा रही थी जिसका विरोध किया गया तो शिकंजी वाले ने अपने साथियों को बुला लिया और यात्रियों पर भयंकर हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बागपत जिला के खेकड़ा थाने के अंतर्गत पड़ते बड़गांव में श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर है। जहां पर बीती 15 अगस्त को एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में दूर-दूर से काफी लोग पहुंचे हुए थे। इनमें बड़ोद से आए हुए लोग भी थे। बताया जा रहा है कि समारोह के समापन के उपरांत जब रात्रि 8:00 बजे यात्री अपने-अपने स्थानों की ओर वापस जा रहे थे तभी यात्रियों ने देखा की मंदिर के बाहर एक ठेली लगाई गई है जिस पर जैन शिकंजी लिखा हुआ है परंतु उसमें चिकन बिरयानी बेची जा रही थी।

बस के शीशे तोड़ दिए तथा बस के ऊपर पेट्रोल भी फेंक दिया था।

बता दें कि जैन समाज पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी है तथा किसी भी प्रकार के तामसी भोजन का सेवन नहीं करता है। जैन मंदिर के बाहर बिक रही चिकन बिरयानी का जब इन लोगों ने विरोध किया तो चिकन बिरयानी बेचने वाला व्यक्ति बजाय वहां से हटने के इनसे उलझ गया तथा मारपीट को उतारू हो गया। इस बीच उसने अपने बहुत सारे साथियों को भी बुला लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आए हुए लोगों ने मार पीट करते हुए आयी हुई एक बस पर हमला कर दिया इस बस में बडौत से आए हुए यात्री थे। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। इस बस के एक बदहवास यात्री ने बताया कि बस पर मुसलमानों ने हमला कर दिया है। उसके अनुसार हमला करने वाले 70 – 80 लोग थे जो पूरी तरह हथियारों से लैस थे। उन्होंने बस के शीशे तोड़ दिए तथा बस के ऊपर पेट्रोल भी फेंक दिया था। ये लोग बस को आग लगाने ही वाले थे कि पुलिस आ गई और हमें बचा लिया।

बदहवास यात्री आप बीती बताते हुए

घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा स्थिति की नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने अपनी देख रेख में यात्रियों को वहां से निकाला

इस हुई घटना के बारे में इंस्पेक्टर NS सिरोही ने जानकारी दी कि मामले की तेजी से जाँच की जा रही है और अभी तक 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 आरोपियों शराफत, सोनू, शहजाद, अरशद, नदीम और नौशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन सभी आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 295-A, 323, 336, 307, 427, 436 और 511 के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमे से शराफत, शहजाद, अरशद और नदीम नाम के 4 दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

One thought on “जैन शिकंजी के नाम पे चिकन बिरयानी जैन मंदिर के बाहर,विरोध करने पर हमला – पेट्रोल, पुलिस ने दबोच लिए शराफत, शहजाद, अरशद और नदीम”
  1. सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध समाज को जगाने के लिये धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *