यह बहुत दुर्भाग्य की बात है की सोशल मीडिया पे ऐसी अनेकों वीडियो आने लगी हैं जिनमें किसी व्यक्ति को कोई कत्ल कर रहा होता है उसका गला रेत रहा होता है और उसके पास खड़े उसके अपने ही साथी बजाए उसे बचाने के उसकी मौत का वीडियो बना रहे होते हैं।
जी हां यह सत्य लगभग हम सबने देखा ही है।कितने आश्चर्य की बात है जहां जानवर भी अपने साथी को बचाने के लिए मौत से भीड़ जाते हैं,अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने साथी जानवर को बचा लेते हैं वहीं दूसरी ओर हिंदू एक ऐसा प्राणी है अपने कटते हुए भाई को दूर से कटते हुए मरते हुए देखता रहता है बल्की उसकी वीडियो बनाने लगता है।
परंतु बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा ?
देखें वीडियो: https://youtu.be/4LtKLi4ZtuI
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।
सनातनधर्म के सच्चे अनुयाई तो अब भी अपनों की सुरक्षा के लिए मर मिटने को तैयार हैं परन्तु ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है। नाम के हिन्दू परन्तु मन, कर्म और वचन से कायर और लोभी लोग ही वीडियो बनाने वाले हैं जिससे जेहादियों की सहायता कर सकें। इन वीडियो को देखकर आम जनता डरकर इस्लाम स्वीकार कर लें यही इन कमीने सैकुलर लोगों का उद्देश्य है। परन्तु मुझे विश्वास है कि वर्तमान सरकार और सच्चे सनातनी शीघ्र ही भारत को एक सशक्त एवम शांतिप्रिय हिन्दू राष्ट्र बनाने में सफल होंगें
जय श्रीराम। बन्दे मातरम।
सत्य वचन आपके
जी बन्धु सही कहा आपने।
आदरणीय जी आपकी बात शत प्रतिशत सही है परंतु अब हमे ठीक इज़राइल की तरह ही शांति प्रिय बनना होगा।