लुधियाना – प्रिंस कुमार: एक तरफ जहां कोरोनावायरस का कहर दुनिया पर छाया हुआ है वही अपराधी लोग भी इस कहर को बढ़ाने में पीछे नहीं हैं।

ताजा मामला लुधियाना शहर के मुंडिया क्षेत्र का है जहां 33 फुटा रोड पर एक फोटो स्टूडियो की दुकान में घुस कर कल तीन अज्ञात लोगों ने लूटमार की।
मिली सूचना के अनुसार यह तीनों एक मोटरसाइकिल पर आए थे इन्होंने दुकानदार वरिंदर/रिम्पा से अपनी फोटो खींचने को कहा इस पर जब दुकानदार इनकी फोटो खींचने लगा तो इन तीनों ने हथियार निकाल लिए और दुकानदार को डरा धमका कर उससे नगदी लगभग 500 रुपये उसका कैमरा और मोबाइल फोन लूट कर फरार गए।

अचानक आई इस आफत से परेशान दुकानदार ने तुरंत पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मौके का मुआइना कर दुकानदार के बयान लिख लिए और पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया

इस बारे में जब मुंडिया पुलिस चौकी के इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आस पास लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं तहकीकात की जा रही है।आशा की जानी चाहिए कि शीघ्र ही पुलिस उचित कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लेगी।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *