ये विडम्बना ही है कि आज जहां सारी दुनिया भी डॉक्टरों को भगवान मान कर उनकी पूजा की जा रही है वहीं हिन्दुस्थान में डॉक्टरों पे हमले हो रहे हैं।
ताजा मामला है राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का ..
मिली जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले अजय घोष दाँतो के डॉक्टर हैं व रेलवे रोड पर उनका क्लीनिक है। जब डॉक्टर अजय घोष क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे तब छौलस गांव का युवक कुमेल पुत्र मोहम्मद शाह वहां आया और जुड़ करने लगा कि पहले उसका इलाज किया जाए परन्तु डॉ अजय ने उसे अपनी बारी आने का इंतजार करने को कहा।
इसपर आरोपी कुमेल भड़क गया और उसने चाकू से डॉक्टर पर हमला कर दिया और डॉ अजय की गर्दन और पेट में चाकू मारे।
इस बीच शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने डॉक्टर अजय को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।इस बीच मौके पे पहुंची पुलिस ने आरोपी कुमेल पुत्र मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया तथा आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।
Jay maa bharti
जय जय माँ भारती, जय भवानी।
जय जय भवानी।
हर हर महादेव
अश्वनी जी आप को कोटि कोटि प्रणाम
आप के कार्य को देखकर बहुत खुशी होती है
जो काम आप समाज औऱ सनातन धर्म के लिए कर रहे हैं
ये हर इंसान के अंदर करने की लालसा होनी चाहिए
एक बार फिर से प्रणाम आप को
जय श्री राम सत्य सनातन धर्म की जय हो
बहुत बहुत आभार आपका। अवश्य ही हम मिल जुल कर अपने धर्म के लिए बहुत कुछ अच्छा कर पाएंगे।
हर हर महादेव, हर हर महादेव, आपने उत्साह बढ़ाया। आपका बहुत बहुत आभार।