स्तय सनातन धर्म कितना महान है कितना पुराना है, अब ये बताने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह स्वतः सिद्ध है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए मन्दिर के आस पास खुदाई की जा रही है। इसी हो रही खुदाई में लगभग 1000 वर्ष पुराने मंदिर का ढाँचा मिला है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार वहां 11वीं-12वीं सदी का मंदिर नीचे दबा हुआ है, तथा इस खुदाई से परमार काल की वास्तुकला की अद्भुत संरचना सामने आई है।

गत 30 मई 2021 को मंदिर के अगले हिस्से की खुदाई के दौरान जमीन में से देवी की मूर्ति निकली थी, जिसके बाद खुदाई रोक दी गयी थी तथा इसकी जानकारी मिलने पर संस्कृति विभाग ने आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के चार अधिकारियों को मंदिर का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से भेजा था। इस टीम को लीड कर रहे डॉ. यादव ने बताया है कि मंदिर के उत्तर वाले हिस्से में एक प्राचीन ढाँचा मिला है। इसके साथ ही दक्षिण में जमीन से चार मीटर नीचे एक दीवार भी मिली है, जिसके करीब 2100 साल पुराने होने की सम्भावना है।

मिल चुके हैं लगभग दो हजार वर्ष पुराने आवशेष

उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण किस ने करवाया ये अभी स्पष्ट नहीं है, इसपर अध्ययन जारी है। मंदिर के ढाँचे का अलाइनमेंट करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुँचा जा सकता है। खुदाई के बारे में उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि पुरातात्विक अवशेषों को बचाने के प्रयासों के कारण खुदाई का कार्य बहुत धीमा किया गया है। बतादें कि पिछले वर्ष भी मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान हवन कुंड, चूल्हा सहित कई अन्य चीजें मिली थीं। अब दोबारा से चीजें मिल रही हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक हुई खुदाई में परमार कालीन मंदिर के पाषाण खंभ, छत का हिस्सा, शिखर आदि के अवशेष मिले हैं। साथ ही लगभग दो हजार वर्ष पुराने शुंग और कुषाण काल में निर्मित मिट्टी के बर्तनों के भी अवशेष मिल चुके हैं।

सनातन धर्म की पहचान श्री महाकाल मंदिर के विस्तार का कार्य को इसी वर्ष जनवरी में आरम्भ किया गया था। प्रदेश की शिवराज सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। बतादें की दिसंबर 2020 में फ्रांस के राजदूत अपनी पत्नी सहित महाकाल जी के दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद उन्होंने फ्रांस की सरकार की ओर से इस ‘महाकाल मंदिर विकास योजना’ में 80 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी।

बहरहाल अब ये आशा की जानी चाहिए की भगवान शम्भ सदा शिव के इस महाकाल मंदिर का विस्तार भव्य तरीके से संपन्न होगा, और साथ ही इस कार्य में जो सनातन धर्म की अमूल्य धरोहरें सामने आ रही हैं उन्हें भी बहुत आदर से सहेज कर रखा जाएगा।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *