Not only Hindu girls but boys are also being victimized on Instagram, Mohammad Sheikh became Ashish, and then.”

छुरा खरबूजे पर गिरे या खरबूजा छुरे पर गिरे, कटना तो खरबूजे ने ही है।

सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बर्बाद कर देने की घटनाएं तो हर रोज होती ही हैं किंतु इसके साथ-साथ अब हिंदू लड़कों को भी शिकार करने की खबरें आने लगी हैं।

हमेशा की तरह इस मामले में भी शिकार को फसाने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग किया गया है, जिसमें राजकोट के एक हिंदू युवक को फंसा कर उसको मुसलमान बना दिया गया है। दरअसल गुजरात के राजकोट में रहने वाले आशीष गोस्वामी नाम के एक युवक की इंस्टाग्राम पर बांग्लादेश में रहने वाली एक युवती से जान पहचान हुई। जिसके बाद आशीष गोस्वामी ने बांग्लादेशी मुस्लिम लड़की के झांसे में आकर उससे शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया। 1

पता चला है कि धर्मांतरण के इस खेल का शिकार आशीष गोस्वामी राजकोट जिले के जैतपुर का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी मुस्लिम लड़की के प्रभाव में आने के बाद आशीष गोस्वामी उसका कहने पर इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नायक के वीडियो भी देखता था। जब मुस्लिम लड़की को विश्वास हो गया कि वह उसके रंग में अच्छी तरह रंग गया है, तब उसने आशीष को इस्लाम कबूल करने के लिए कहा और आशीष ने लगभग 6 महीने पहले इस्लाम अपना भी लिया था। साथ ही उसने अपना नाम शेख मोहम्मद भी रख लिया था। 6

इतना ही नहीं मुसलमान बनने के बाद आशीष गोस्वामी ने अपना घर छोड़ दिया और मस्जिद में जाकर रहने लगा, साथ ही वह पांच समय नमाज भी पढ़ने लगा था। इस सारे घटनाक्रम का खुलासा उस समय हुआ जब 5 जुलाई 2023 को दो मुसलमान लड़के आशीष गोस्वामी का खतना करवाने के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए। अपने बेटे द्वारा खतना करवाए जाने की जानकारी मिलने पर आशीष के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, तथा साथ ही उन्होंने हिंदू संगठनों को भी वहां पर बुला लिया। 7

सूचना मिलने पर पहुंच हिंदू संगठन के लोगों ने आशीष गोस्वामी को बार-बार समझाया की वह सनातन धर्म का त्याग ना करें। शुरू में तो शेख मोहम्मद बना हुआ आशीष गोस्वामी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुआ किंतु आखिर वह वापस हिंदू बनने के लिए मान गया। इसके बाद हिंदू धर्म सेना के नेता और जयपुर के नरसिंह मंदिर के महंत कन्हैया नंद जी महाराज 5 जुलाई 2023 की रात्रि को भी आशीष के घर पहुंच गए और लगभग 2 घंटे तक उनसे बातें करने के बाद आशीष गोस्वामी को लगा की मुसलमान बनकर उसने गलती की है।

इसके बाद महंत जी ने उसके माथे पर चंदन का तिलक लगाकर उसकी सनातन धर्म में वापसी करवाई। बता दें कि महंत जी के सामने ही आशीष गोस्वामी ने ट्रिमर से इस्लामिक दाढ़ी को भी साफ कर दिया। आशीष गोस्वामी के घर के अंदर हो रहे इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर बहुत सारे हिंदू उनके घर के बाहर जमा हो गए तथा जय श्री राम के घोष करते हुए उन्होंने श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महंत जी से बात करते हुए आखिर में आशीष गोस्वामी पश्चाताप करते हुए रोने लगा तथा महंत जी से तथा भगवान जी से क्षमा मांगने लगा। 23

https://youtu.be/zNAnTl2uNZo

जिसके बाद आशीष गोस्वामी के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर उसकी घर वापसी करवाई गई।

इस बारे में महंत कन्हैया नंद जी महाराज ने बताया कि इस्लामिक कट्टरपंथी भगोड़े जाकिर नायक तथा और भी कई उन्मादी मौलवियों से प्रभावित होकर आशीष गोस्वामी मुसलमान बन गया था।

ये बटन टच करें खबर शेयर करें👇

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *