Yeti Narsinghanand Giri ji said the challenge of debate to those religious leaders, if you lose, then you will take water samadhi.”

जब अपने ही अपनों की टांग खींचते हैं तभी होती है ऐसी घोषणाएं।

सनातन🚩समाचार🌎 हिंदुओं की यह एक विडंबना ही है कि हिंदुओं की टांग हमेशा उनके अपने हिंदू ही खींचते रहते हैं। अगर ऐसा ना हुआ होता तो आज हिंदू अपने खत्म हो रहे अस्तित्व को ना देख रहा होता। वर्तमान में जबकि चारों ओर से स्नातनियों पर हर प्रकार के आक्रमण हो रहे हैं तो ऐसे में यति नरसिंहानंद गिरि जी ने धर्म के लिए लड़ने का बीड़ा उठाया है, परंतु इसे हिंदुओं का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि उनके इस महासंग्राम का कुछ तथाकथित धर्माचार्य विरोध करने लगे हैं इस सब को देखते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने यह निर्णय लिया है ……

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी व स्वामी अमृतानंद जी ने अपने विरोधी धर्माचार्यों को दी शास्त्रार्थ की चुनौती, पराजित होने पर दोनों लेंगे माँ गंगा के जीवित जल समाधि।

सर्वानन्द घाट जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की रिहाई के लिये तप कर रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और स्वामी अमृतानंद जी धर्म संसद की आलोचना करने वाले तथाकथित सन्तो को गंगाजल हाथ मे लेकर शास्त्रार्थ की चुनौती दी है और शास्त्रार्थ में पराजित होने पर जीवित ही जल समाधि लेने का संकल्प लिया है।

अपने संकल्प के विषय मे बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि धर्म संसद को लेकर सनातन के कुछ संत अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। ऐसे संत किसी न किसी राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं और उनकी निष्ठा धर्म के नहीं बल्कि अपने राजनैतिक आकाओं के साथ है। हमें मर्यादाओं का पाठ पढ़ाने वाले आज कहाँ मुँह छिपाकर बैठे हैं जब मुस्लिम मौलानाओं का विश्व का सबसे बड़ा संगठन जमीयते उलमाए हिन्द खुलकर बम विस्फोट से निर्दोष हिन्दुओ की हत्या करने वाले जिहादियों के पक्ष में खुलकर खड़ा हो गया है।

हरिद्वार नगर में बड़े बड़े तथाकथित धर्मगुरुओं ने जमीयते उलमाए हिन्द के मौलानाओं को अपने मंचो पर बुलाकर महामंडित किया है। ऐसे ही तथाकथित धर्मगुरुओं के कारण आज सनातन धर्म का सम्पूर्ण अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है। इन तथाकथित धर्मगुरुओं के ये कार्य धर्म और शास्त्र के सर्वदा विरुद्ध हैं। ऐसे ही लोग हमारे विषय मे दुष्प्रचार करके सनातन धर्म के शत्रुओं के हाथों का खिलौना बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को हम दोनों सन्यासी रामायण, श्रीमद्भागवत, श्रीमद्भगवद गीता, कुरान और इस्लामिक इतिहास के आधार पर शास्त्रार्थ की चुनौती देते हैं।”

https://youtu.be/V9xkOBdUCts
घोषणा करते हुए

उन्होंने आगे कहा कि हम जो कर रहें हैं ये ही धर्म का सबसे आवश्यक कार्य है। यदि हम धर्म पर आए हुए इतने विकट संकट को देखकर भी अनदेखा करते हैं तो यह धर्म के साथ विश्वासघात है। अपने आप को धार्मिक समझने वाले प्रत्येक सनातनी को इस समय अपने व्यक्तिगत, सम्प्रदायगत, जातिगत व संस्थागत अहंकारों और स्वार्थों को छोड़कर धर्म की रक्षा के लिये खड़ा होना चाहिये। जो ऐसा नहीं करता वह स्वयं को धार्मिक कहलाने का अधिकारी नहीं है। आज इसी सिध्दांत पर शास्त्रार्थ के लिये हम दोनों अपने सभी विरोधियों को चुनौती दे रहे हैं। यह शास्त्रार्थ हरिद्वार में माँ गंगा के तट पर होगा जिसमें यदि हम दोनों पराजित होते हैं तो माँ गंगा की गोद मे जलसमाधि ले लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस शास्त्रार्थ का प्रसारण पूरी दुनिया मे होगा और हिन्दू समाज ही इसमें हार जीत का निर्णय करेगा। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज व स्वामी अमृतानंद जी महाराज के संकल्प लेते समय स्वामी शैव शून्य, विक्रम सिंह यादव, सनोज शास्त्री, डॉ अरविंद वत्स अकेला, डी के शर्मा सहित अनेक गणमान्य भक्त उपस्थित थे।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *