सोशल मीडिया पे लोग कर रहे समर्थन, पिता की हो रही प्रशंसा।
सनातन🚩समाचार🌎 अपहरण नाबालिग लड़की से बलात्कार जबरन धर्मांतरण लालच देकर धर्मांतरण जैसी बहुत सारी खबरें हर रोज देखने सुनने को मिलती रहती हैं। इन सब के बीच जब भी कोई बलात्कार का मामला आता है तो तुरंत सोशल मीडिया पर लोग यह चर्चा करते दिख जाते हैं कि बलात्कारियों को तुरंत दंड देना चाहिए कोई कहता है जेल भेज देना चाहिए कोई कहता है मार देना चाहिए। ऐसी बातों से सोशल मीडिया हर रोज भरा रहता है।
इन्हीं बातों से मिलती हुई एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश में। यहां के गोरखपुर शहर में अदालत परिसर के गेट पर शुक्रवार 21 जनवरी 2022 की दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई जब वहां पर दिलशाद हुसैन नाम के एक लड़के को उसके सिर में गोली मारकर मार दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलशाद हुसैन नाम के लड़के को मारने वाला एक रिटायर्ड फौजी है। इस फौजी की नाबालिग बेटी के साथ इस दिलशाद हुसैन नाम के हैवान ने बलात्कार किया था। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तथा उसके ऊपर पोक्सो इत्यादि गंभीर धाराएं लगाकर जेल में भी भेज दिया था, परंतु अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था।
घटना के दिन दिलशाद हुसैन अपने केस की पहली तारीख पर पेशी के लिए गोरखपुर में आया हुआ था कोरोना के चलते अदालतों में आम लोगों का प्रवेश बंद होने के कारण वह गेट पर ही रुक गया, तथा उसने अदालत परिसर के गेट से फोन करके अपने वकील को मिलने के लिए गेट पर बुलाया। इसके बाद जब वह गेट पर अपने वकील का इंतजार कर रहा था तभी वहां पर पहले से ताक में बैठे हुए बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की का बाप वहां पर आ गया तथा उसने अपनी पिस्टल से आरोपी दिलशाद हुसैन के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज से वहां पर हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलने से वहां पर मौजूद पुलिस वाले भी मौका से भाग गए, परंतु अपनी बेटी से बलात्कार करने वाले को मारकर उसका बाप नहीं भागा, वह वहीं पर खड़ा रहा। काफी देर बाद जब पुलिस वहां आई तो पुलिस वालों ने रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया तथा उससे पिस्टल भी बरामद कर ली। इस घटना के बाद वहां पर बहुत सारे वकील तथा आम लोग भी इकट्ठा हो गए। इस हुए गोलीकांड के बाद गुस्साए वकीलों और पुलिस वालों में भी तीखी नोकझोंक हुई। वकील लोग अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस से सवाल कर रहे थे।
इस हंगामे के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा बलात्कार की शिकार नाबालिक लड़की के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि ज्यों ही इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर फैली तो सोशल मीडिया पर लगभग सभी जगह लोग पिता द्वारा अपनी बेटी के अपराधी को दिए गए दंड से सहमत होते हुए दिखाई दिए। लगभग सभी लोग सोशल मीडिया पर यही कह रहे हैं कि बहुत अच्छा हुआ। लड़की के पिता ने बहुत ठीक किया। ऐसा ही होना चाहिए।
बहरहाल यह निर्णय करने का काम तो कानून का है कि किसने क्या गलत किया और क्या सही किया।
Rape victim’s minor daughter’s father kills Dilshad Hussain