“Punjab: Bullets fired on international player “death” in broad daylight in moving match.”
लोगों ने तो शांति की आशा से आम आदमी पार्टी को चुना था।
सनातन🚩समाचार🌎 आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिता कर पंजाब वासियों ने अभी ढंग से खुशियां भी नहीं मनाई हैं कि लगता है पंजाब में फिर से भयानक दिन आने वाले हैं। क्योंकि अभी पिछले ही दिनों लगातार भारी संख्या में हिंदुओं की आस्था गौ माता के कत्ल किए गए हैं, और अब यह घटना घट गई है पंजाब के जालंधर शहर में। यहां पर एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई हैं। साएं 6 बजे यह दुर्घटना उस समय घटी जब जालंधर में एक मैच चल रहा था। उसी बीच कार से आए 4 लोगों ने कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी।
20 राउंड गोलियां
इस गोलीबारी से वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी जिस पर डॉक्टरों ने अस्पताल में ले जाए जाने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस फायरिंग से वहां पर मैच देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई तथा लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे। कबड्डी का यह मैच जालंधर में पढ़ते शाहकोट के मलियां कला गांव में चल रहा था। पता चला है की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर लगभग 20 राउंड गोलियां दागी गई हैं। प्रतिभावान खिलाड़ी संदीप स्टॉपर पोजीशन में खेलते थे। उन्होंने पंजाब के इलावा यूएसए, यूके तथा कनाडा में भी अपने खेल का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।
प्राण घातक हमला
पता चला है की कबड्डी के चल रहे टर्नामेंट के दौरान ही संदीप नंगल अपने कुछ मित्रों को छोड़ने के लिए बाहर आए थे, तभी वहां घात लगाए हमलावरों ने उन पर प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले के बारे में जालंधर के SSP सतिंदर सिंह ने बताया है कि जिस समय मैच चल रहा था उसी समय कार में सवार होकर आए लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। अब अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि संदीप पर जानलेवा हमले का क्या कारण हैं और इसके पीछे कौन लोग हैं।