PM Modi again nominated as Chairman of “Shri Somnath” Trust for 5 years, will have darshan of “Shri Ram Lala Ji” here.”

17 बार पवित्र “ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ मंदिर” को मजहबी नारों के साथ तोड़ा जा चुका है।

सनातन🚩समाचार 🌎 हिंदुस्थान के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः आगामी 5 वर्षों के लिए श्री सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी को पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने से ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों को मंदिर के विकास को और गति मिलने की आशा है। सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा यहां एक नए गेस्ट हाउस, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और एक बड़ी पार्किंग का भी निर्माण करवाया जा रहा है। ट्रस्ट के पास इस तीर्थ को और भव्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएँ हैं, जिनमें मुख्य है श्री राम मंदिर का लाइव दर्शन करवाना। इस सुविधा के आरंभ होने से श्री सोमनाथ पहुँचने वाले भक्तों को श्री अयोध्या जी गए बिना भी भगवान राम के लाइव दर्शन हो पाएंगे।

बताने की आवश्यकता नहीं है की ये भागवान भोले नाथ जी का विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग तीर्थ मंदिर है। इतिहासकारों के अनुसार हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर को इस तरह बार अनुमतियों के द्वारा मजहबी तारों के साथ गिराया जा चुका है जिसे बार-बार हिंदुओं ने अपनी प्रबल श्रद्धा के चलते निर्माण किया और अब वर्तमान में देश के पीएम मोदी इसकी देखरेख करने वाली ट्रस्ट के दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं। श्री सोमनाथ ट्रस्ट एक गैर-सरकारी संगठन है, जो गुजरात के श्री सोमनाथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र के विकास में लगा हुआ है।

बातें की इस ट्रस्ट की स्थापना 1951 में हुई थी। इस ट्रस्ट के 8 सदस्य होते हैं, जिनमें से चार सदस्य गुजरात सरकार द्वारा नामित होते हैं और चार सदस्य केंद्र सरकार द्वारा नामित होते हैं। वर्तमान में इस समय सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। गाँधीनगर में सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। इस बैठक में ट्रस्ट के अन्य सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंदिर क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। श्री सोमनाथ ट्रस्ट के सदस्यों की नियुक्ति पाँच वर्षों के लिए की जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमनाथ ट्रस्ट ने आशा जताई है कि अब ये मंदिर एक विश्व स्तरीय तीर्थस्थल बन सकेगा। सोमनाथ ट्रस्ट का उद्देश्य है सोमनाथ मंदिर को एक विश्व स्तरीय तीर्थस्थल बनाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के बारे में एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है ………

“गाँधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की। हमने ट्रस्ट के कामकाज से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। समीक्षा की गई कि हम मंदिर परिसर के लिए नवीनतम तकनीक का लाभ कैसे उठा सकते हैं, ताकि तीर्थयात्रा का अनुभव और भी अधिक यादगार हो। ट्रस्ट की ओर से इको फ्रेंडली तरीके से किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया।”

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *